957 ठीक हो चुके है, 927 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 263
अब तक जिले में 14 लोगो की हो चुकी है कोरोना से मौत
उदयपुर 29 जुलाई 2020। उदयपुर जिले में आज कोरोना ने आतंक मचा दिया। एक साथ 63 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार दोपहर तक जिले के 750 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 687 व्यक्ति नेगेटिव है और 63 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज बुधवार दोपहर को अब तक जिले में मिली रिपोर्ट में 63 पॉजिटिव में से 30 क्लोज कांटेक्ट पॉजिटिव मिले है तथा 7 कोरोना वारियर्स पॉजिटिव पाए गए है। 17 नए पॉजिटिव पाए गए है। वहीँ 9 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए है।
आज पाए 30 क्लोज कांटेक्ट में से 20 ओगणा झाड़ोल से, 1 झडियो की ओल घंटाघर से, 2 न्यू कॉलोनी झाड़ोल से, 2 मनवाखेड़ा सेक्टर 4 से, 1 गोगुन्दा से, 4 हीराबाग कॉलोनी यूनिवर्सिटी रोड से पाए गए है।
7 कोरोना वारियर में से 1 होम गार्ड शांतिनाथ नगर प्रताप नगर से, 1 आशा सहयोगिनी ओगणा झाड़ोल से, 2 पुलिस कांस्टेबल प्रतापनगर थाना से, 1 लैब टेक्नीशियन मेडी सेण्टर से, 1 लैब टेक्नीशियन सीएचसी झाड़ोल तथा 1 नर्सिंग स्टाफ महाराणा भूपाल चिकित्सालय से कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
आज की रिपोर्ट में 17 नए केस भी सामने आये है जिनमे से 1 धुलकोट चौराहा बोहरा गणेश जी से, 1 हिरणमगरी सेक्टर 3 डोरे नगर से, 2 खेमली मावली से, 1 बागड़ गली हाथीपोल से, 1 छोटा भोईवाड़ा देहली गेट से, 1 वार्ड न. 8 फतहनगर से, 1 गोवर्धन विलास थाने का कैदी, 1 वार्ड न. 21 आकाशवाणी कॉलोनी से, 1 बुंदेल गांव कुराबड़ से, 1 सुंदरवास उदयपुर से, 1 भुवाणा उदयपुर से, 1 बोहरवाड़ी सलूम्बर से, 2 बस्सी सलूम्बर से 1 मुख़र्जी चौक धानमंडी से तथा 1 माछला मगरा सेक्टर 11 से पॉजिटिव पाया गया है।
9 प्रवासियों में से गुजरात से सूरत से 5, महाराष्ट्र के मुंबई से 2, पुणे से 1 तथा बिहार के पटना से 1 प्रवासी पॉजिटिव पाया गया है। गुजरात के सूरत से लौटे 5 प्रवासियों में से 2 पड़ावली गोगुन्दा से, 1 डढ़वाली झाड़ोल से, 1 ओगणा झाड़ोल से, 1 गोगुन्दा से पाया गया है. महाराष्ट्र के मुंबई से लौटे 2 प्रवासी गोडाना झाड़ोल से है, पुणे से लौटा 1 प्रवासी समीजा गोगुन्दा तथा बिहार की राजधानी पटना से लौटा 1 प्रवासी कल्याना सलूम्बर से है।
इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 1234 हो गई है। इनमे से 14 की मौत हो गई है तो 957 मरीज़ ठीक हो चुके है। 927 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 263 है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal