उदयपुर 13 अगस्त 2020। घातक साबित हो रहे कोरोना से अब तक 16 मौत की हो गई। वही आज दिन भर में 55 पॉजिटिव मिल गए है। जिनमे से सर्वाधिक खेरवाड़ा कस्बे में 30 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि गुरुवार तक जिले के 1238 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 1183 व्यक्ति नेगेटिव है और 55 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज गुरुवार को अब तक जिले में मिली रिपोर्ट में 55 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 41 क्लोज़ कांटेक्ट, 10 नए केस तथा 4 कोरोना वारियर्स पॉजिटिव पाए गए है।
55 क्लोज कांटेक्ट में से सर्वाधिक 28 खेरवाड़ा कस्बे से, 2 छानी गांव खेरवाड़ा से, 1 ओटीसी स्कीम मुल्ला तलाई से, 1 महावतवाड़ी घंटाघर से, 2 चाणक्यपुरी हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 1 घाणेराव की घाटी जगदीश चौक से,1 डबोक उदयपुर से, 1 जीवन ज्योति नगर हिरणमगरी सेक्टर 11 से, 1 काली बावड़ी भूपालवाड़ी से, 2 सत्यम शिवम् सुंदरम गौरव पथ भुवाणा से, 1 भूपालपुरा से पॉजिटिव पाए गए है।
10 नए केस भी सामने आये है जिनमे से 1 वारियों की घाटी घंटाघर से, 1 विसनपुर मावली से, 1 श्री काम्प्लेक्स बड़गांव से, 1 स्टार टावर सेक्टर 9 से, 1 पाठों की मगरी सुभाष नगर से, 1 घंटाघर से, 1 भासोल का खेड़ा मावली से, 1 झाड़ोल सराड़ा से, 1 महाजनो का चौक बेदला से तथा 1 छोटी ब्रह्मपोल गुलाब बाग़ से पॉजिटिव पाया गया है।
वहीँ 4 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 1 सीएचसी स्टाफ मावली से, 1 आँगनवाड़ी कार्यकर्ता संजय कॉलोनी मुल्ला तलाई से, 1 टीचर सत्यम शिवम् सुंदरम गौरव पथ भुवाणा से तथा 1 वार्ड लेडी गीतांजलि मेडिकल निवासी खेमपुरा से पॉजिटिव पाए गए है।
इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 1815 हो गई है। इनमे से 16 की मौत हो गई है तो 1365 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1365 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 428 है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal