कोरोना Update 23-8-2020: राहत की खबर के बाद 31 और यानि अब तक 38 पॉजिटिव मिले

कोरोना Update 23-8-2020: राहत की खबर के बाद 31 और यानि अब तक 38 पॉजिटिव मिले

कुल पॉजिटिव की संख्या 2314 

 
कोरोना Update 23-8-2020: राहत की खबर के बाद 31 और यानि अब तक 38 पॉजिटिव मिले

1759 ठीक हो चुके है, 1682 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 514 

उदयपुर 23 अगस्त 2020। उदयपुर के लिए आज राहत भरी खबर है जहाँ अगस्त माह में कोरोना का कहर जारी है, प्रतिदिन 40 -50 पॉजिटिव पाए जा रहे है वहीँ आज अब तक 7 पॉजिटिव की खबर राहत मिलते ही 31 पॉजिटिव और मिल गए। आज कुल 38 पॉजिटिव मिले चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि रविवार को अब तक जिले के 2755 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 2717 व्यक्ति नेगेटिव है और 38 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज रविवार को अब तक जिले में मिली रिपोर्ट में 38 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 8 क्लोज़ कांटेक्ट, 29 नए केस तथा 1 कोरोना वारियर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

29 नए केस सामने आये है जिनमे से 1 होली चौक शोभागपुरा से, 1 झाड़ोल से, 1 वार्ड न. 19 फतेहनगर मावली से, 1 रूद्र विहार कॉलोनी केशव नगर से, 1 आई रोड भूपालपुरा से, 1 चौबीसो की गली चांदपोल से, 2 चावंड सराड़ा से, 1 कमला नगर शोभागपुरा से, 1 ज्ञान नगर हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 2 रावलिया गोगुन्दा से, 1 सीएनजी गेराज के पास आरके सर्किल से, 1 कालका माता मंदिर रोड के पीछे से, 2 गुरु रामदास कॉलोनी दुर्गा नर्सरी रोड से, 1 नीम का चौक भुवाणा से, 1 सीसारमा नाई से, 1 गणपति चौक सेमारी से, 1 कर्मा सिंह मार्ग चांदपोल से, 1 सिलावटवाड़ी हाथीपोल से, 1 मस्जिद चौक मोती चोहट्टा घंटाघर से, 2 सज्जन नगर मुल्ला तलाई से, 1 रेती स्टैंड सेंट्रल एरिया से, 1 नीमच खेड़ा देवाली से, 1 कोर्ट कैंपस गोगुन्दा से, 1 J रोड भूपालपुरा से, 1 ब्राह्मणो का कलवाणा सायरा गोगुन्दा से  पॉजिटिव पाए गए है। 

8 क्लोज कांटेक्ट पॉजिटिव पाए गए है जिनमे से 1 गोकुल विलेज तितरड़ी से, 1 पिपलाज माता कॉलोनी अम्बेरी से, 1 भड़भूजा घाटी घंटाघर से, 1 मंडी की नाल दिल्ली गेट से, 2 चांदपोल से, 2 मोती चोहट्टा घंटाघर से पॉजिटिव पाया गया है। वहीँ 1 कोरोना वारियर्स डॉक्टर हिरणमगरी सेक्टर 3 से पॉजिटिव पाया है। 

इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 2314  हो गई है। इनमे से 1759 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1682 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 514  है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal