कोरोना Update 23 July 2020: 11 पॉजिटिव मिले आज उदयपुर में


कोरोना Update 23 July 2020: 11 पॉजिटिव मिले आज उदयपुर में 

उदयपुर में अब कुल संक्रमित 1056 
 
 
कोरोना Update 23 July 2020: 11 पॉजिटिव मिले आज उदयपुर में

865 ठीक हो चुके है, 830 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 178  

अब तक जिले में 13 लोगो की हो चुकी है कोरोना से मौत
 

उदयपुर 23 जुलाई 2020। उदयपुर जिले में जानलेवा साबित हो रहे कोरोना का प्रहार लगातार बढ़ता जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि गुरुवार शाम तक जिले के 1347 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 1338 व्यक्ति नेगेटिव है और 9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 2 लोगो की रिपोर्ट की जयपुर से प्राप्त हुई है।  

आज गुरुवार को जिले में अब तक मिली रिपोर्ट में 11 संक्रमितों में से 3 कोरोना वारियर्स पॉजिटिव मिले है, 4 नए संक्रमित तथा 4 प्रवासी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए है। 

4 नए संक्रमितों में से 1 मोगराबाड़ी रोशनलाल शर्मा स्कूल के पास से, 1 सर्वऋतु किलास से पाया गया। वहीँ 2 नए संक्रमितों की रिपोर्ट जयपुर से प्राप्त हुई जो की गीतांजलि मेडिकल हॉस्पिटल से भेजी गई थी इनमे से 1 पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ है तथा 1 जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल में भर्ती बस्सी सलूम्बर निवासी है। 

जबकि 3 कोरोना वारियर भी कोरोना से संक्रमित पाए गए है इनमे से 2 पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ है जबकि 1 डॉक्टर महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल से संक्रमित पाए गए है।   

वहीँ आज 4 प्रवासी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए है जिनमे से 3 प्रवासी गुजरात के सूरत से लौट है तथा 1 प्रवासी उत्तराखंड से लौटा है। 3 सूरत से लौटे प्रवासी में से 1 मजावडी गोगुन्दा से, 1 रावलिया खुर्द गोगुन्दा से, 1 गोगला गोगुन्दा से तथा उत्तराखंड से लौटा प्रवासी जिंक कॉलोनी देबारी का निवासी है।    

इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 1056 हो गई है। इनमे से 13 की मौत हो गई है तो 865 मरीज़ ठीक हो चुके है। 830 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 178 है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal