उदयपुर 3 अगस्त 2020। उदयपुर जिले में आज शाम तक मिली रिपोर्ट में 32 पॉजिटिव और पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि सोमवार को जिले के 989 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 957 व्यक्ति नेगेटिव है और 32 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज सोमवार को जिले में दिन में मिली रिपोर्ट में 32 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 9 क्लोज़ कांटेक्ट, 19 नए केस, 3 कोरोना वारियर्स और 1 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए है।
9 क्लोज कांटेक्ट में से 1 डोरे नगर सेवाश्रम से, 1 सलोनी कांटा प्रतापनगर से, 1 जयलक्ष्मी आपर्टमेंट भूपालपुरा से, 1 मुख़र्जी चौक घंटाघर से, 3 मंगलम काम्प्लेक्स शोभागपुरा से तथा 2 रामद्वारा गली भूपालवाड़ी से पाए गए है।
19 नए केस भी सामने आये है जिनमे से 1 ब्राह्मणो का गुडा मदार बड़गांव से, 1 यूआईटी कॉलोनी प्रतापनगर से, 2 आरकेपुरम से, 1 वार्ड न. 3 सलूम्बर से, 1 सज्जननगर मुल्ला तलाई से, 1 किशनपोल खांजीपीर से, 7 खेरवाड़ा से, 1 झरनो की सराय देबारी से, 1 टैगोर नगर हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 1 सौ फिट रोड सवीना से, 1 खारोल कॉलोनी फतेहपुरा से तथा 1 RHB कॉलोनी सेक्टर 14 से पॉजिटिव पाया गया है।
इसी तरह 1 प्रवासी मुंबई से लौटा है। वहीँ 3 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है जिनमे से 1 डॉक्टर UPHC भूपालपुरा से, 1 नर्सिंग स्टाफ जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल (भट्ट जी की बाड़ी) तथा 1 लैब टेक्नीशियन महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल से पॉजिटिव पाया गया है।
इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 1397 हो गई है। इनमे से 14 की मौत हो गई है तो 1060 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1053 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 323 है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal