कोरोना Update 31 जुलाई 2020: उदयपुर में आज कुल 50 पॉजिटिव मिले

कोरोना Update 31 जुलाई 2020: उदयपुर में आज कुल 50 पॉजिटिव मिले  
 

उदयपुर में अब कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 1304
 
कोरोना Update 31 जुलाई 2020: उदयपुर में आज कुल 50 पॉजिटिव मिले

1005 ठीक हो चुके है, 959 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 284          

अब तक जिले में 14 लोगो की हो चुकी है कोरोना से मौत

उदयपुर 31 जुलाई 2020। उदयपुर जिले में आज कोरोना से 50 पॉजिटिव और पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शुक्रवार को जिले के 1492 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 1442 व्यक्ति नेगेटिव है और 50 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज शुक्रवार को जिले में मिली रिपोर्ट में 50 पॉजिटिव में से 32 क्लोज कांटेक्ट पॉजिटिव मिले है तथा 6 कोरोना वारियर्स पॉजिटिव पाए गए है। 11 नए केस और 1 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए है। 
  
आज पाए गए 32 क्लोज कांटेक्ट में से 1 रामेश्वरम अपार्टमेंट मनवा खेड़ा से, 9 भींडर से, 11 भूपालवाड़ी दिल्ली गेट से, 2 अद्वास सराड़ा से, 1 भोपा मगरी हिरणमगरी सेक्टर 3 से, 1 लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास हिरणमगरी सेक्टर 6 से, 1 किशनपोल खांजीपीर से, 1 डोरे नगर हिरणमगरी सेक्टर 3 से, 3 तितरड़ी उदयपुर से, 2 बिच्छीवाड़ा झाड़ोल से कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।  
 
6 कोरोना वारियर में से 1 महाराणा भूपाल चिकित्सालय का नर्सिंग स्टाफ, 1 लैब असिस्टेंट UPHC भूपालपुरा, 1 क्लर्क BCMO ऑफिस मावली से, 1 BDO मावली से , 1 BDO झल्लारा से, 1 जिला परिषद उदयपुर से  पॉजिटिव पाया गया। जबकि 1 गुजरात के सूरत से लौटा नाकोड़ा नगर यूनिवर्सिटी रोड निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।  

आज की रिपोर में 11 नए केस भी सामने आये है जिनमे 2 खरका सलूम्बर से, 1 ट्रेज़र टाउन बड़गांव से, 1 केजड़ सराड़ा से, 3 हिरणमगरी सेक्टर 3 से तथा 4 बिच्छीवाड़ा झाड़ोल से कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 
 
इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 1304 हो गई है। इनमे से 14 की मौत हो गई है तो 1005 मरीज़ ठीक हो चुके है। 959 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 284 है। 

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal