कोरोना Update 5-8-2020: प्राणघातक साबित हो रहा कोरोना, दो मौत के साथ 10 पॉजिटिव और मिले


कोरोना Update 5-8-2020: प्राणघातक साबित हो रहा कोरोना, दो मौत के साथ 10 पॉजिटिव और मिले 

अब तक जिले में 16 की मौत, कुल पॉजिटिव की संख्या 1481
 
कोरोना Update 5-8-2020: प्राणघातक साबित हो रहा कोरोना, दो मौत के साथ 10 पॉजिटिव और मिले
1168 ठीक हो चुके है, 1125 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 297
 

उदयपुर 5 अगस्त 2020। उदयपुर में कोरोना प्राणघातक साबित हो रहा है देर रात को 2 मौत की रिपोर्ट के साथ 10 पॉजिटिव और पाए गए है। जिले में आज दोपहर तक मिली रिपोर्ट में 29 पॉजिटिव पाए गए थे। वहीँ शाम को मिली रिपोर्ट में 6 पॉजिटिव और पाए गए। जबकि रात को मिली रिपोर्ट में 10 पॉजिटिव के साथ 2 लोगो की मौत की खबर आई है। इस प्रकार आज दिन में कुल 45 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार तक जिले के 763 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 718 व्यक्ति नेगेटिव है और 45 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

2 की मौत 

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार को कोरोना से जिले के दो मरीज़ो की मौत हो गई। इनमे से 1 मरीज़ की मौत हालाँकि हार्ट अटैक से हुई लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव था।  इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना से 16 लोगो को जीवन से हाथ धोना पड़ा है। 

आज बुधवार तक जिले में मिली रिपोर्ट में 45 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 25 क्लोज़ कांटेक्ट, 10 नए केस, 1 प्रवासी तथा 9 कोरोना वारियर्स पॉजिटिव पाए गए है। 

25 क्लोज कांटेक्ट में से 5 ब्रह्मपुरी तितरड़ी से, 2 टैगोर नगर हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 1 कांजी का हाटा उदयपुर से, 1 नागदा मोहल्ला भींडर से, 3 जडियो की ओल घंटाघर से, 1 अशोक विहार सुखेर से, 1 धानमंडी से, बाईपास सवीना से तथा देर रात मिली रिपोर्ट में सभी 10 मरीज़ भींडर से पॉजिटिव  पाए गए है।  

10 नए केस भी सामने आये है जिनमे से 1 पानेरियों की मादड़ी से, 1 ब्राह्मणो का मोहल्ला नाई से, 1 सूर्या स्टेट्स हाउसिंग सोसाइटी सेक्टर 11 से, 1 आदिनाथ नगर प्रतापनगर से, 1 झामर कोटड़ा एकलिंगपुरा से, 2 गोवर्धन विलास थाने के कैदी, 1 कल्याणपुर ऋषभदेव से, 1 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 14 से तथा 1 हिरणमगरी सेक्टर 11 से पॉजिटिव पाया गया है। 

आज मिली रिपोर्ट में 9 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 8 राजस्थान राज्य परिवहन विभाग के कर्मचारी तथा 1 उदयपुर नगर निगम का कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए है। वहीँ 1 ब्राह्मणो की सेहरी नांदेशमा निवासी गुजरात के सूरत से लौटा प्रवासी भी पॉजिटिव पाया गया है। 

इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 1481 हो गई है। इनमे से 16 की मौत हो गई है तो 1168 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1125 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 297 है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal