कोरोना Update 20 जुलाई 2020: जानलेवा बना कोरोना 2 मौत और 27 पॉजिटिव

कोरोना Update 20 जुलाई 2020: जानलेवा बना कोरोना 2 मौत और 27 पॉजिटिव

उदयपुर में अब कुल संक्रमित 1004 
 
कोरोना Update 20 जुलाई 2020: जानलेवा बना कोरोना 2 मौत और 27 पॉजिटिव

840 ठीक हो चुके है, 792 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 151 

अब तक जिले में 11 लोगो की हो चुकी है कोरोना से मौत

उदयपुर 20 जुलाई 2020। उदयपुर जिले में अब कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है। आज कोरोना दो लोगो की जान लील का गया। लॉक डाउन खुलने के बाद कोरोना का प्रहार लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या आज एक हज़ार के पार चली गयी। आज फिर 27 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि सोमवार अपरान्ह तक जिले के 515 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 488 व्यक्ति नेगेटिव है और 27 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 

दो लोगो की जान ली Covid-19 ने 

वैश्विक महामारी कोरोना अब जिले में जानलेवा और घातक साबित हो रहा है। पिछले दस दिनों में पांच जानो को लील चूका है। आज कोरोना से जिले में दो लोगो की मौत हो गई गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया की Covid-19 वार्ड में भर्ती 78 वर्षीय शंकर सोनी पिता पूनम चंद निवासी गायत्री नगर हिरणमगरी सेक्टर 5 उदयपुर की आज तड़के पौने चार बजे मृत्यु हो गई। उनको रात को ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 

वहीँ कोरोना से आज दूसरी मौत 60 वर्षीय पंकज निवासी न्यू महावीर नगर हिरणमगरी सेक्टर 5 से सुबह 9:20 पर मृत्यु हो गई। उनको 5 जुलाई 2020 को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।     

आज सोमवार को जिले में अब तक मिली रिपोर्ट में 27 संक्रमितों में से 14 क्लोज कांटेक्ट पाया गया है, 4 कोरोना वारियर्स पॉजिटिव मिले है, 6 नए संक्रमित तथा महाराष्ट्र के मुंबई से लौटे 3 प्रवासी संक्रमित पाए गए है। 

आज पाए कोरोना पॉजिटिव में से 14 क्लोज कांटेक्ट में से 4 हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 2 तिलक नगर हिरणमगरी सेक्टर 3 से, 2 रूप नगर हिरणमगरी सेक्टर 3 से, 2 खोडाव सलूम्बर से, 2 भूरा ओगणा से, 1 सत्यम एस्टेट बलीचा से, 1 दरौली हाउस सुंदरवास से संक्रमित पाया गया है।  

पारस जे के अस्पताल के कोरोना वारियर्स में से 2 नर्सिंग स्टाफ, 1 हाउसकीपिंग स्टाफ तथा गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 1 नौसिंग स्टाफ के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली है। वहीँ 3 प्रवासी भी संक्रमित पाए गए है जो की महाराष्ट्र के मुंबई से लौटे है और जावद सराड़ा निवासी है। 

6 नए केस संक्रमित पाए गए है जिनमे से 1 गायत्री नगर हिरणमगरी सेक्टर 5 से, 1 गुलाबबाग क्षेत्र से, 3 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गोवर्धन विलास से तथा 1 अद्वास सराड़ा से पाया गया है। 
   
इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 1004 हो गई है।  इनमे से 11 की मौत हो गई है तो 840 मरीज़ ठीक हो चुके है। 792 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 151 है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web