कोरोना के टीकाकरण को लेकर व टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए है। कोविड - 19 के टीकाकरण और इसके तहत जनता के हित में नए निर्देश जारी कर दिए गए है जिसके अंतर्गत अब जनता अपने घरो में नज़दीक केंद्रों पर बिना पूर्व पंजीकरण करवाए भी टिका लगवा सकते है।
उदयपुर नगर निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी ने बताया की नगर निगम क्षेत्र में निवासरत 60 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग वाले नागरिकों एवं 45 से 59 आयु वर्ग के अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाए जायेंगे। 45 से 59 के आयु वाले व्यक्तियों को अन्य बीमारी का प्रमाण पत्र को आवश्यक रूप से साथ ले जाना होगा।
वही दूसरी तरफ कोरोना बचाव के इस तीसरे चरण में बुजर्गो के लिए 1 मार्च से शुरू किये गए टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन 8030 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया। शहर के 32 जगहों पर वैक्सीनेशन केन्द्रो पर वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध है। जहाँ 60 साल से ज़्यादा उम्र के 8030 बुजुर्गो के टीके लगे है इसके अलावा 45 से 60 साल के 566 लोगो को भी वैक्सीनेशन किया गया है।
ऑनलाइन पंचीकरण और ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर साथ अपॉइंटमेंट के जाने पर साथ में वही पहचान पत्र ले कर जाए जिसे अपलोड किया गया हो। केंद्र पर पंजीकरण करवाने की स्थिति में अपने साथ पहचान पत्र, आहार कार्ड फोटोयुक्त मतदान पहचान - पत्र ले जाये। 45 -59 आयु के वर्ग वालों को अन्य बीमारी का कोनोर्बिड प्रमाण - पत्र ले जाना होना।
मंगलवार को नगर निगम के दीनदयाल उपध्याय सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओ पी बुनकर, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ अधिकारी दिनेश खराड़ी में नगर के पार्षदों एवं प्रमुख अधिकारियो के साथ एक बैठक आयोजित की जिसके अंतर्गत शहर में टीकाकरण की सफलता और प्रचार को लेकर तैयारी प्रारम्भ की गयी साथ ही नगर निगण आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ द्वारा निगम के सभी अधिकारियो को अपनी जिम्मेदारी तय करने निर्देश जारी कर दिए गए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal