एक ट्वीट पर महंगाई राहत कैंप में बुजुर्ग दम्पती को मिली राहत


एक ट्वीट पर महंगाई राहत कैंप में बुजुर्ग दम्पती को मिली राहत

महज एक दिन के प्रयास से खत्म हुआ वर्षों का इंतजार, निगम ने जारी किया पट्टा

 
relief get through tweet

उदयपुर 10 जून 2023। राज्य सरकार की ओर से जारी महंगाई राहत कैंप में हर वर्ग को राहत के साथ सौंगातें दी जा रही है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया में मिली परिवेदना पर नगर निगम की ओर से शुक्रवार को शहर के एक बुजुर्ग दम्पति को राहत प्रदान कर खुशियां बांटी गई।

शहर के हाथीपोल क्षेत्र में गुलाबेश्वर मार्ग गली नंबर 2 के निवासी कुशल पूर्बिया को निगम द्वारा आयोजित शिविरों में पट्टे वितरण संबंधी जानकारी मिली और उसने सोशल मीडिया पर ट्वीट के माध्यम से जिला कलक्टर ताराचंद मीणा से निवेदन किया कि वह जयपुर में अपने परिवार के साथ रहते है और उसके बुजुर्ग दादा जमनालाल व दादी मंजू बाई यहां निवासरत है और काफी समय से वे पट्टे की समस्या से जूझ रहे है। उसने यह भी बताया कि दादाजी दिव्यांग है और उन्हें पट्टे की जरूरत है।

ट्वीट पर इस प्रकार की जानकारी मिलते ही कलक्टर ने निगम के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी को शीघ्र लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त वासुदेव मालावत की ओर से भी तत्परता से साथ सारी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए महज एक दिन की अवधि में कुशल के दादा-दादी को पट्टा जारी किया। 

जिला प्रशासन एवं नगर निगम की कार्यशैली की सराहना करते हुए कुशल व बुजुर्ग दम्पति ने सभी का आभार जताया और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार में प्रशासन की कार्यशाली वास्तव में तारीफ ए काबिल है और हर व्यक्ति को सरकार के इस अभियान में वर्षों पुरानी समस्याओं के उचित समाधान के साथ त्वरित राहत प्रदान की जा रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal