भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर के आला अफसरों का उदयपुर आमजन को सन्देश | COVID वैक्सीन सुरक्षित और ज़रूरी है

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर के आला अफसरों का उदयपुर आमजन को सन्देश | COVID वैक्सीन सुरक्षित और ज़रूरी है

भारत में निर्मित यह वैक्सीन वैज्ञानिकों द्वारा पूर्ण परीक्षण के पश्चात ही आम जनता हेतु लाई गई है - यह पूरी तरह सुरक्षित है; लोगों को बढ़-चढ़कर अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाना चाहिए ताकि कोरोना महामारी पर काबू पाया जा सके", - डीआईजी कैलाश चंद्र बिश्नोई, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर रेंज
 
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर के आला अफसरों का उदयपुर आमजन को सन्देश | COVID वैक्सीन सुरक्षित और ज़रूरी है

COVID वैक्सीनेशन के चलते, आज उदयपुर पुलिस डिपार्टमेंट से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर रेंज डीआईजी कैलाश चंद्र बिश्नोई एवं पुलिस अधीक्षक (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) उदयपुर राजेंद्र प्रसाद गोयल ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण करवाया और टीकाकरण के बाद आमजन से रुबरु  हुए और तुरंत वैक्सिनेशान करवाने का सन्देश दिया।

"भारत में निर्मित यह वैक्सीन वैज्ञानिकों द्वारा पूर्ण परीक्षण के पश्चात ही आम जनता हेतु लाई गई है यह पूरी तरह सुरक्षित है लोगों को बढ़-चढ़कर अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाना चाहिए ताकि कोरोना महामारी पर काबू पाया जा सके", - डीआईजी कैलाश चंद्र बिश्नोई, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर रेंज

उदयपुर में चल रहे COVID वैक्सिनेशन प्रकरण के तीसरे चरण में 60 साल की उम्र से अधिक सीनियर सिटीजन को गत 1 मार्च से वैक्सीन लगवाना शुरू कर दिया गया है।  आज भी, जब कि तीन चरण पुरे होने को है। आमजन में वैक्सीन को लेकर गलत धारणाएं पनप रहीं हैं, जो की ज्यादातर सोशल मीडिया पर वायरल हुए मेस्सेजेस की वजह से है। जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण करवा जनता को अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

"किसी भी महामारी से निपटने हेतु आमजन की भागीदारी बहुत आवश्यक है। इसलिये सभी लोग इस महामारी में कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करे एवं वैक्सीनेशन करवा खुद को एवं समाज को सुरक्षित करे"एसपी(एसीबी) राजेंद्र प्रसाद गोयल

टीकाकरण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी एवं  महाराणा भूपाल अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर एल सुमन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal