शहर के 21 स्थानों पर लगाई जाएगी कोविशील्ड

शहर के 21 स्थानों पर लगाई जाएगी कोविशील्ड 

आरएनटी मेडिकल कॉलेज, सैटेलाइट सेक्टर 6 हिरण मगरी व जिला अस्पताल अम्बामाता में केवल पहली डोज़ एवं यूपीएचसी मांछला मगरा, सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल, यूपीएचसी आयड़, यूपीएचसी जगदीश चौक, यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड व संत कंवर राम सामुदायिक भवन सेक्टर 14 में केवल दूसरी डोज लगाई जाएगी

 
vaccine

आरएनटी मेडिकल कॉलेज, सैटेलाइट सेक्टर 6 हिरण मगरी और जिला अस्पताल अम्बामाता में प्रथम डोज ऑनलाइन स्लॉट बुक करने वालों को ही लगाई जाएगी जबकि इनके अतिरिक्त सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके ही वैक्सीनेशन किया जाएगा

कोरोना से बचाव व सुरक्षा को लेकर मंगलवार 13 जुलाई को शहर के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक भवनों व संस्थाओं में टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आरसीएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि इस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 21 स्थानों पर कॉविशील्ड की डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आरएनटी मेडिकल कॉलेज, सैटेलाइट सेक्टर 6 हिरण मगरी व जिला अस्पताल अम्बामाता में केवल पहली डोज़ एवं यूपीएचसी मांछला मगरा, सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल, यूपीएचसी आयड़, यूपीएचसी जगदीश चौक, यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड व संत कंवर राम सामुदायिक भवन सेक्टर 14 में केवल दूसरी डोज लगाई जाएगी।

वहीं अटल सभागार हिरण मगरी सेक्टर 4, विद्या भवन स्कूल फतेहपुरा, संत निरंकारी भवन चित्रकूट नगर, अग्रवाल भवन सूरजपोल, साहू समाज का नोहरा बापू बाजार, पुरबिया कलाल समाज का नोहरा हाथीपोल, नाथी घाट सामुदायिक भवन चांदपोल, महावीर स्वाध्याय मंडल सुंदरवास, कलड़वास चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रेड क्रॉस सोसाइटी सेक्टर 5, माहेश्वरी सेवा सदन तीज का चौक व सर्वऋतु विलास में पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी।

आरएनटी मेडिकल कॉलेज, सैटेलाइट सेक्टर 6 हिरण मगरी और जिला अस्पताल अम्बामाता में प्रथम डोज ऑनलाइन स्लॉट बुक करने वालों को ही लगाई जाएगी जबकि इनके अतिरिक्त सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके ही वैक्सीनेशन किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal