अब ओवरलोड बसों, जीपो और अन्य वाहनों पर नकेल कसने की तैयारी

अब ओवरलोड बसों, जीपो और अन्य वाहनों पर नकेल कसने की तैयारी 

ऑटो रिक्शा यूनियन, टैक्सी यूनियन,जीप यूनियन एवं बस यूनियन के प्रतिनिधियों से पुलिस की वार्ता 

 
overload bus

उदयपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे यातायात नियमों की सख्ती से पालना करवाने के जीरो टोलरेंस अभियान में जहाँ पुलिस पिछले दो दिनों से बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए 2 व्हीलर और 4 व्हीलर वाहन चला रहे लोगो पर सख्ती कर उनको चालान कर रही, है तो वहीँ सोमवार को पुलिस ने शहर की विभिन्न ऑटो चालकों, बस चालकों,जीप चालकों एवं टेक्सी चालकों की यूनियन के प्रतिनिधियों से एक वार्ता की जिसने शहर में चल रही ओवरलोडेड बसों, ऑटो-रिक्शाओ की बेतरतीब पार्किंग, ऑटो-रिक्शा चालकों के आईडी कार्ड और यूनिफार्म जेसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इस वार्ता के दौरान यूनियन के प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याएँ और सुझाव पुलिस अधिकारीयों के समक्ष रखे। 

इस अवसर पर अडिशनल एस.पी शहर चन्द्रशील ठाकुर ने बताया की शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने की नियत से ही इस वार्ता का आयोजान किया गया था। जिसमे ऑटो रिक्शा यूनियन, टैक्सी यूनियन,जीप यूनियन एवं बस यूनियन के प्रतिनिधि मोजूद थे। इनसे शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू करने के मुद्दे पर चर्चा की गई।  

ठाकुर ने बताया की पिछले कुछ दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी कई ऑटोरिक्शा के जो चालक है वो या तो ड्रग्स का सेवन करते है या ड्रग पेडलर का भी  काम करते है, इसको भी वेरीफाई करने का काम किया जा रहा है। साथ ही में बस चालक और उनके सह चालक हैं उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जाँच की जाएगी एवं रेन्डम चेकिंग की जाएगी। 

ठाकुर ने कहा की इसी के साथ एक शिकायत जो आ रही थी वो ये थी की शहर के भीतर से ही जीपें और बसे झाडोल, फलासिया और आस पास के ग्रामीण इलाकों के लिए उपर निचे बेठकर ओवरलोड़ होकर चलती है जो की एक गंभीर विषय है और इसको बिलकुल भी टोलरेट नहीं किया जाएगा। इस बात को लेकर इनको पाबंद किया गया है और अगर इसके बाद भी ये ओवरलोड होकर चलते हुए पाई गई तो गाड़ियां जप्त होंगी और इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

इसके अतिरिक्त इस वार्ता में ये भी निर्णय लिया गया है की सभी चालक यूनिफार्म पहनेंगे, इनके पास एक आईडी कार्ड होगा जिसके इनकी एक फोटो, लाइसेंस नंबर और अन्य जानकारियाँ होंगी। इतना सब कुछ होने के बाद भी अगर गडबड़ियाँ होती है तो बेहद सख्त करवाई की जाएगी। ठाकुर ने बताया की उदयपुर एक पर्यटन नगरी है ऐसे में पुलिस विभाग की जिम्मेदारी है उनकी सुरक्षा, इसके तहत पुलिस अब ये भी सुनिश्चित करेगी की जिस गाड़ी में कोई पर्यटक बैठ रहा है उसको चलने वाला व्यक्ति आपराधिक प्रवर्ती का न हो, उसके पास अपना आईडी कार्ड हो, वो ड्रग एडिक्ट न हो, सही पार्किंग हो, चालक द्वारा पर्यटकों से बेहतर वयवहार करे। उन्होंने से कहा की उदयपुर में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिले ये ही पुलिस की प्राथमिकता है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal