निगम ने प्रताप नगर से अतिक्रमण को किया ध्वस्त


निगम ने प्रताप नगर से अतिक्रमण को किया ध्वस्त

20 फिट चौड़ा रोड खोला
 
encroachment removed from pratapnagar

उदयपुर 20 दिसंबर 2024। नगर निगम द्वारा गुरुवार को प्रताप नगर क्षेत्र में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पिछली कार्रवाई में बचे हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर मार्ग को चौड़ा किया गया।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि कुछ समय पूर्व प्रताप नगर से पुराने आरटीओ ऑफिस मार्ग तक अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। कार्यवाही के दौरान कुछ स्थानों से पूरा अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका था, जिस पर सभी को अपने स्वयं के स्तर पर हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन किसी भी अतिक्रमी द्वारा निर्देश की पालना नहीं की।  इसी के चलते गुरुवार को नगर निगम दस्ते ने पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन राहुल मीणा के नेतृत्व में टीम द्वारा बचे हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर मार्ग को चौड़ा किया गया। 

20 फिट चौड़ा रोड खोला

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 20 फीट रोड के किनारे पर रखे केबिन को हटाकर मार्ग को खोला गया। यह मार्ग प्रताप नगर अस्पताल के सामने स्थित है जो अब खुलने के पश्चात मरीज एवं तीमारदारो के लिए सीधे मुख्य मार्ग पर पहुंचने का जरिया बनेगा।

encrocahment removed

आयुक्त की शहरवासियों से अपील 

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने शहर के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यदि आपके द्वारा अपने आसपास किसी भी प्रकार का स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण किया गया है तो अपने स्वयं के स्तर पर हटा लेवे, अन्यथा मजबूरन नगर निगम को कार्रवाई करते हुए हटाना पड़ेगा, साथ ही आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण शहर की सुंदरता खराब होने के साथ सुचारू यातायात व्यवस्था में समस्या हो रही है। अतः निगम द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया जाता हैं।

लगातार जारी रहेगी करवाई

नगर निगम आयुक्त ने गुरुवार को हुई कार्रवाई के बाद स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण को लेकर नगर निगम द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर में जहां भी अतिक्रमण है उन्हें नगर निगम स्तर पर हटाया जाएगा और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal