आरक्षित मूल्य पर औद्योगिक भूखण्डो का डायरेक्ट अलॉटमेन्ट प्रारम्भ


आरक्षित मूल्य पर औद्योगिक भूखण्डो का डायरेक्ट अलॉटमेन्ट प्रारम्भ

औद्योगिक भूखण्डों का प्रत्यक्ष आवंटन योजना 2025

 
Industrial plots available

उदयपुर 19 जून 2025। उदयपुर जिले में रीको द्वारा विकसित किये गये विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में राइजिंग राजस्थान में एमओयू करने वाले निवेशको के लिए भूखण्डो के आरक्षित मूल्य पर 115 औद्योगिक भूखण्डों का प्रत्यक्ष आंवटन योजना 2025 की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अजय पण्ड्या ने बताया कि योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र कलडवास विस्तार, आमली व नवीन औद्योगिक क्षेत्र श्रीराम जानकी औद्योगिक औद्योगिक क्षेत्र माल की टूस में औद्योगिक भूखण्डों का प्रत्यक्ष आंवटन योजना 2025 के द्वितीय चरण की शुरूआत दिनांक 16 जून 2025 से  हो चुकी है । इसमें धरोहर राशि 16 जून से 27 जून 2025 शाम 6 बजे तक जमा कराई जाएगी। ई-लॉटरी  2 जुलाई 2025 को सुनिश्चित  की गई है। 

अजय पण्ड्या ने बताया कि प्रत्यक्ष आंवटन योजना 2025 में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन करते समय प्रारम्भ भूखण्ड का 360 डिग्री फोटो व्यू एवं गुगल लोकेशन भी दिखेगा, जिससे आवेदको को भूखण्ड के आस-पास की पूरी स्थिति की जानकारी प्राप्त होने के साथ-साथ भूखण्ड के चयन करने व बोली लगाने में आसानी होगी।

औद्योगिक क्षेत्र कलड़वास (विस्तार) में 06 औद्योगिक भूखण्ड, औद्योगिक क्षेत्र आमली में 65 औद्योगिक भूखण्ड, एवं औद्योगिक क्षेत्र श्रीराम जानकी माल की टूस में 44 औद्योगिक भूखण्ड, को प्रत्यक्ष आंवटन योजना 2025 के तहत रखा गया हैं। इनमें 2 भूखण्ड महिला उद्यमियों , 1 भूखण्ड बेंचमार्क दिव्यांगता, 1 भूखण्ड सशस्त्र बलों/ अर्द्ध सैनिक बलों के मृतकों के लिये व 1 भूखण्ड भूतपूर्व सैनिको के लिये आरक्षित है।

राइजिंग राजस्थान में एमओयू करने वाले निवेशका को 25 प्रतिशत राशि जमा कराने के बाद शेष 75 प्रतिशत राशि का भूगतान 11 त्रैमासिक किश्तो में मय 8.50 प्रतिशत ब्याज के साथ या 120 दिनो के भीतर ब्याज रहित भुगतान की सूविधा है। साथ ही सफल बोलीदाता द्वारा 25 प्रतिशत राशि जमा कराते ही आवंटन पत्र व भूखण्ड का कब्जा भी प्रदान कर दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त रीको के औद्योगिक क्षेत्रों में नवीन भूखण्डों के आवंटन के लिए रीको की आर्कषक ऋण सुविधा भी उपलब्ध है, जिसमें कुल भ्ूखण्ड की कीमत का 75 प्रतिशत तक ऋण रीको द्वारा उपलब्ध कराया जाता है, इसके अलावा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा राज्य सरकार की अनेंक योजनाओं का लाभ भी प्राप्त किया जा सकेंगा।

अधिक जानकारी व विस्तृत विवरण प्राप्त करने के लिये रीको कार्यालय, उदयपुर मे सम्पर्क किया जा सकता है अथवा रीको की वेबसाईट पर भी विस्तृत विवरण एवं शर्तें उपलब्ध हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal