रीको के औद्योगिक क्षेत्रों में भूखण्डों की ई-नीलामी प्रक्रिया कल से


रीको के औद्योगिक क्षेत्रों में भूखण्डों की ई-नीलामी प्रक्रिया कल से

औद्योगिक क्षेत्र कलड़वास में कुल 7 दुकानों के भूखण्ड, मेवाड़ औद्योगिक क्षेत्र में 4 दुकानों के भूखण्ड, औद्योगिक क्षेत्र सनवाड़ में 3 औद्योगिक भूखंड एवं औद्योगिक क्षेत्र सुखेर में 1 औद्योगिक भूखंड की ई-नीलामी रखी गई हैं।

 
RIICO

उदयपुर 3 अप्रैल 2023 । जिले में रीको द्वारा विकसित उदयपुर के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 15 औद्योगिक एवं दुकानों के भूखण्डों के आवंटन की ई-नीलामी की प्रक्रिया मंगलवार 4 अप्रैल से प्रारम्भ होगी। 

वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक अजय पण्ड्या ने बताया कि नीलामी में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक को भूखण्ड के चयन में विशेष सुविधा प्रदान करते हुए नए फिचर का उपयोग किया गया है, जिसमें आवेदकों को ऑनलाइन बिडिंग करते समय भूखण्ड के मौके की 360 डिग्री फोटो व्यू गूगल इमेज भी दिखेगा, जिससे आवेदक को भूखण्ड के आसपास की पूरी स्थिति की जानकारी प्राप्त होने के साथ भूखण्ड के चयन करने व बोली लगाने में आसानी होगी।

यह रहेगी प्रक्रिया

औद्योगिक क्षेत्र कलड़वास में कुल 7 दुकानों के भूखण्ड, मेवाड़ औद्योगिक क्षेत्र में 4 दुकानों के भूखण्ड, औद्योगिक क्षेत्र सनवाड़ में 3 औद्योगिक भूखंड एवं औद्योगिक क्षेत्र सुखेर में 1 औद्योगिक भूखंड की ई-नीलामी रखी गई हैं। सभी 15 औद्योगिक, दुकानों के भूखण्डों की नीलामी में भाग लेने हेतु 4 अप्रैल प्रातः 10 बजे से  19 अप्रैल शाम 6 बजे धरोहर राशि जमा की जायेगी।  

20 अप्रैल प्रातः 10 बजे से 24 अप्रैल शाम 5 बजे तक ऑनलाइन ई-बिडिंग की प्रक्रिया द्वारा बोली लगाई जा सकेगी। सफल बोलीदाता को 25 प्रतिशत राशि जमा कराने के बाद शेष 75 प्रतिशत राशि का भुगतान 11 त्रैमासिक किश्तों में मय ब्याज 8.50 प्रतिशत के साथ या 120 दिनों के भीतर ब्याज रहित भुगतान की सुविधा है। साथ ही सफल बोलीदाता द्वारा 25 प्रतिशत राशि जमा कराते ही आवंटन पत्र व भूखंड का कब्जा भी प्रदान कर दिया जायेगा। इसके अलावा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा राज्य सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ भी प्राप्त किया जा सकेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal