रीको औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक व दुकानों के भूखण्डों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू


रीको औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक व दुकानों के भूखण्डों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू

धरोहर राशि 31 जुलाई  से 16 अगस्त तक जमा कराई जाएगी एवं ई-बिडिंग 17 अगस्त

 
e auction of industrial plots in kaladwas udaipur auction of riico plots in udaipur riico auction in udaipur

उदयपुर, 31 जुलाई। उदयपुर जिले में रीको द्वारा विकसित विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 46 औद्योगिक एवं 4 दुकानों के लिए भूखण्ड आवंटन की ई-नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, जिसमें धरोहर राशि 31 जुलाई से 16 अगस्त शाम 6 बजे तक जमा कराई जाएगी एवं ई-बिडिंग 17 अगस्त प्रातः 10 बजे से शुरू 21 अगस्त शाम 5 बजे तक की जा सकेगी। 

वरिष्ठ उप महाप्रबधंक अजय पण्ड्या ने बताया कि नीलामी में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदकों को ऑनलाइन बिडिंग करते समय प्रारम्भ भूखण्ड का 360 डिग्री फोटोव्यू एवं गुगल लोकेशन भी दिखेगा, जिससे आवेदकों को भूखण्ड के आस-पास की पूरी स्थिति की जानकारी प्राप्त होने के साथ भूखण्ड के चयन करने व बोली लगाने में आसानी होगी।

पण्ड्या ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र कलड़वास (विस्तार) में 17 औद्योगिक भूखण्ड, औद्योगिक क्षेत्र सनवाड़ में 2 औद्योगिक भूखण्ड, औद्योगिक क्षेत्र आमली में 27 औद्योगिक भूखण्ड, मेवाड़ औद्योगिक क्षेत्र में 2 दुकानो के भूखण्ड एवं औद्योगिक क्षेत्र भामाशाह कलड़वास में 2 दुकानो के भूखण्डों की ई-नीलामी रखी गई हैं। 

सफल बोलीदाता को 25 प्रतिशत राशि जमा कराने के बाद शेष 75 प्रतिशत राशि का भुगतान 11 त्रैमासिक किश्तों में मय ब्याज 8.50 प्रतिशत के साथ या 120 दिनो के भीतर ब्याज रहित भुगतान की सुविधा है। साथ ही सफल बोलीदाता द्वारा 25 प्रतिशत राशि जमा कराते ही आवंटन पत्र व भूखण्ड का कब्जा भी प्रदान कर दिया जायेगा। 

इसके अतिरिक्त रीको के औद्योगिक क्षेत्रों में नवीन भूखण्डों के आवंटन के लिए रीको की आकर्षक ऋण सुविधा भी उपलब्ध है, जिसमें कुल भूखण्ड की कीमत का 75 प्रतिशत तक ऋण रीको द्वारा उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें न्यूनतम ऋण राशि 100 लाख रुपये होनी चाहिए एवं ऋण के पुनर्भुगतान की अवधि 5 वर्ष होगी। इसके अलावा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा राज्य सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ भी प्राप्त किया जा सकेगा।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal