एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 25 सितंबर को


एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 25 सितंबर को

सुबह 9ः30 बजे से राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरजपोल, उदयपुर के ग्राउण्ड में होगा आयोजित 

 
employement camp

उदयपुर 24 सितंबर 2024। राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग द्वारा बुधवार को सुबह 9ः30 बजे से राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरजपोल, उदयपुर के ग्राउण्ड में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

उप-प्रादेशिक रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक संकेत मोदी ने बताया कि रोजगार सहायता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश ज्ञानप्रकाश गुप्ता, उदयपुर शहर विधायक ताराचन्द जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, विधिक प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा, समाजसेवी रवीन्द्र श्रीमाली आदि मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि रोजगार सहायता शिविर मे सिक्योर मीटर्स लिमिटेड, पी.आई इंडस्ट्रीज, रिलायन्स केमोटेक्स लिमिटेड, उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड, रामाडा रिसोर्ट एण्ड स्पा, एच.आर.एच ग्रुप ऑफ़ होटल्स, राम्या रिसोर्ट, रामी राॅयल रिसोर्ट, आर्कगेट, पी.वी.आर आईनोक्स, एस.आई.एस. सिक्योरिटी, बजाज एलाईन्ज आदि 20 कंपनियों द्वारा लगभग 4000 पदों पर भर्ती की जायेगी। 

उन्होंने बताया कि शिविर में प्रशिक्षण एवं ऋण सबंधी योजनाओं की भी जानकारी दी जायेगी। इच्छुक आशार्थी अपने समस्त शैक्षणिक, अनुभव प्रमाण-पत्रों एवं पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal