उदयपुर में नगर निगम ने 17 Feb को 41 दुकानें सीज़ की


उदयपुर में नगर निगम ने 17 Feb को 41 दुकानें सीज़ की

देहलीगेट चौराहा पर बिना भू उपयोग परिवर्तन और निर्माण स्वीकृति के चल रही थी दुकानें

 
Illegal Shops Seized in Anti Encroachment Drive by Udaipur Municipal Corporation at Delhi Gate, Udaipur

उदयपुर नगर निगम ने 17 February सुबह शहर के प्रमुख देहलीगेट चौराहा पर कार्रवाई करते हुए 41 दुकानें सीज़ की हैं। इन दुकानदारों को पूर्व में नोटिस दिए थे जिसके संबंध में वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, तो निगम ने आज कार्रवाई की।

नगर​ निगम की टीम आज सुबह करीब 6 बजे मौके पर पहुंची और वहां एक—एक कर 41 ही दुकानों को सीज़ करने की कार्रवाई शुरू की। टीम ने सभी दुकानों को सीज़ करने की सूचना दुकानों के बाहर चस्पा की।

Illegal Shops Seized in Anti Encroachment Drive by Udaipur Municipal Corporation at Delhi Gate, Udaipur

कार्रवाई के दौरान सूचना मिलने पर कुछ दुकानदार पहुंच गए थे, तो वहां से गुजर रहे लोग भी वहीं रुक कर कार्रवाई देख रहे थे। नगर निगम कर्मचारियों के साथ होमगार्ड और पुलिस बल भी साथ था। ये दुकानें देहलीगेट चौराहा और बांसवाली गली के पास की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निगम आयुक्त ने 7  फरवरी को दुकानदारों को एक पत्र देकर पूछा था कि इन दुकानों के निर्माण की स्वीकृति और भू-उपयोग परिवर्तन के दस्तावेज पेश करें, लेकिन इस संबंध मे कोई संतोषजकन जवाब नहीं देने पर यह कार्रवाई आज की गई।

Illegal Shops Seized in Anti Encroachment Drive by Udaipur Municipal Corporation at Delhi Gate, Udaipur

देहलीगेट चौराहा पर इन दुकानों पर लम्बे समय से व्यवसायिक गतिविधियां चल रही है और अभी नगर निगम के अतिक्रमण अभियान और UD टैक्स वसूली की कार्रवाई के बीच ही इन दुकानों में व्यवसायिक गतिविधिया होने को लेकर निगम ने कार्रवाई की है।

नगर निगम की और राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर, RI विजय जैन, CI मांगीलाल डांगी आदि मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal