उदयपुर 1 जनवरी 2024। शहर का प्रशासन और नगर निगम दोनों ही इन दोनों अतिक्रमण को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहा है, चाहे शहर के फतेहपुरा चौराहे पर बने अतिक्रमण हटाने की बात हो या फिर शहर के अन्य इलाकों की बात हो, प्रशासन लगातार अब इनके खिलाफ कारवाइयां कर रहा है।
इसी कड़ी में जहां पूर्व में नगर निगम द्वारा शहर के अशोक नगर रोड पर बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को हटाया गया था तो सोमवार को शहर के व्यस्ततम चौराहे चेतक सर्कल पर चल रहे कुछ ठेला व्यवसाईयों के ठेलों को नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते द्वारा हटाया गया। साथ ही चौराहे पर मौजूद कुछ दुकानों द्वारा सड़क पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर अपनी दुकानों के बोर्ड भी लगाए गए थे जो कि नगर निगम की टीम द्वारा जप्त किए गए हैं।
व्यवसाईयों की माने तो उनका कहना है कि उनके पास ठेले लगाने के लिए लाइसेंस मौजूद है साथ ही कुछ व्यवसाययों के पास कोर्ट का स्टे भी मौजूद है लेकिन उसके बावजूद भी नगर निगम की टीम ने सोमवार को उनके द्वारा लाइसेंस की प्रति और स्टे की प्रति दिखाने के बावजूद भी उसे नजरअंदाज करते हुए उन्हें अवैध अतिक्रमण मानते हुए उनके व्यवसाय को हटा दिया गया इसको लेकर सभी व्यवसाईयों मैं खासा रोष है और इसी के चलते सभी ठेला व्यवसायी कलेक्ट्री पर पहुंचे जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को नगर निगम की टीम द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ ज्ञापन सौंपा और धरना प्रदर्शन किया।
तो वहीं दूसरी ओर नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई उनके द्वारा नो वेंडिंग जोन में अवैध रूप से लगाए जा रहे ठेलो और दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगाए जा रहे साइन बोर्ड के खिलाफ की गई है और इस तरीके से नो वेंडिंग जोन में चलाए जा रहे व्यवसाय के खिलाफ निगम की कार्रवाई आगे भी लगातार ऐसे ही जारी रहेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal