30 करोड़ की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया


30 करोड़ की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया

उदयपुर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई

 
encrocahment removed by UDA

उदयपुर 3 जून 2025। उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) आयुक्त राहुल जैन के निर्देश पर आज उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से चार अलग-अलग स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान का नेतृत्व तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा ने किया।

कार्रवाई की शुरुआत रजस्व ग्राम तितरड़ी के आराजी संख्या 684 से 687 पर हुई, जहां तारू गमेती द्वारा अनुमोदित प्लान की 60 फीट सड़क पर दो कमरे, बाउंड्रीवाल सहित पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा गया था।उदयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम 2023 की धारा 70 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए यह अतिक्रमण हटा दिया गया।

इसके अलावा, तितरड़ी के ही आराजी संख्या 3174, 3132 और 3133 पर अज्ञात भू-माफियाओं ने बाउंड्रीवाल और छोटी-छोटी कोटड़ियां बना रखी थीं। यह पूरा अतिक्रमण हटाया गया, जिससे लगभग 1 लाख वर्गफीट भूमि मुक्त करवाई गई, जिसकी बाजार कीमत करीब 25 करोड़ रुपए आंकी गई है।

राजस्व ग्राम बलिया की आराजी संख्या 921 पर मंगला व्यास द्वारा टिन शेड लगाकर की गई अतिक्रमण को भी हटा दिया गया। वहीं राजस्व ग्राम कानपुर में  हीरालाल व्यास द्वारा न्यास भूमि पर पक्की चारदीवारी बनाकर रास्ता बाधित किया गया था। इस अवैध निर्माण को भी मौके से तोड़ दिया गया।

इस पूरी कार्रवाई को तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के निर्देशन में अभय सिंह चुण्डावत, विजय नायक, भरत हथाया,अभिमन्यु सिंह, भू-अभिलेख निरीक्षक हितेन्द्र सिंह तंवर, पटवारी प्राधिकरण और होमगार्ड जाप्ता की सहायता से अंजाम दिया गया।

प्राधिकरण दल द्वारा चार स्थानों पर कुल 1,25,000 वर्गफीट भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, जिसकी कुल बाजार कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए है। यह कार्रवाई नगर विकास की दिशा में एक सख्त और सराहनीय कदम माना जा रहा है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal