यूटीबी पर कार्यरत 735 चिकित्सकों की सेवा अवधि में अभिवृद्धि


यूटीबी पर कार्यरत 735 चिकित्सकों की सेवा अवधि में अभिवृद्धि

उदयपुर ज़िले के 32 चिकित्सक

 
doctors

प्रदेश में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं  कोविड-19 के नए वैरियंट के केसेज पाये जाने के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक कदम उठाए हैं। इसी क्रम में विभाग ने आवश्यक अस्थाई आधार (यूटीबी) के माध्यम से कार्यरत 735 चिकित्सकों की सेवा में अभिवृद्धि की है।

निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि 357 ऐसे चिकित्सा अधिकारी जिनकी सेवा अवधि 31 दिसम्बर 2023 को समाप्त हो रही थी, उनकी सेवा अवधि में 6 माह की अभिवृद्धि की गई है। इसी प्रकार 378 चिकित्सा अधिकारी जिनकी सेवा अवधि 31 मार्च 2024 को समाप्त हो रही है, उनकी सेवा अवधि में 3 माह की अभिवृद्धि की गई है। 

सीएमएचओ डॉ शंकर  बामनिया ने बताया कि उदयपुर के 32 चिकित्सकों की यूटीबी पर ३ माह की वृद्धि हुईं। यह नियुक्ति 30 जून 2024 तक अथवा नियमित भर्ती से कार्मिक उपलब्ध होने तक में से जो भी पहले हो उस समय तक मान्य होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal