RNT मेडिकल कॉलेज उदयपुर में इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी (EP) लैब का शुभारंभ

हृदय की अनियमित धड़कन के इलाज को मिलेगी नई दिशा
 | 

उदयपुर 20 जनवरी 2026। रविन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल उदयपुर के कार्डियोलॉजी विभाग स्थित कैथलैब में मंगलवार को अत्याधुनिक इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी लैब (EP Study Unit) का उद्घाटन हुआ। इस यूनिट में नवीनतम 2D और 3D मैपिंग तकनीक का प्रयोग होता है और 3D तकनीक वाली यह मशीन सम्पूर्ण दक्षिणी राजस्थान में पहली मशीन है

इस नई सुविधा के माध्यम से उन मरीजों का सटीक परीक्षण एवं उपचार संभव हो सकेगा, जिनमें हृदय की धड़कन असामान्य रूप से तेज, धीमी अथवा अनियमित रहती है। EP Study तकनीक से हृदय की विद्युत प्रणाली की गहराई से जांच कर प्रभावी उपचार किया जा सकेगा, जिससे गंभीर हृदय रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी।

शुभारंभ करते हुए रविन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विपिन माथुर ने कहा कि यह सुविधा दक्षिण राजस्थान के हृदय रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे मरीजों को अब उन्नत उपचार के लिए बड़े महानगरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। 

डॉ माथुर ने बताया कि ये सुविधा डीएमएफटी फण्ड से प्राप्त राशि 3.5 करोड़ रुपए से शुरू की गई है। उन्होंने महाविद्यालय परिवार की ओऱ से ज़िला कलेक्टर नमित मेहता सहित सभी जन प्रतिनिधियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ आचार्य डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने ईपी स्टडी की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह तकनीक हार्ट रिदम डिसऑर्डर के इलाज में अत्यंत प्रभावी सिद्ध होगी। उन्होंने बताया की ईपी स्टडी एक विशेष जांच प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से हृदय की विद्युत गतिविधियों का सूक्ष्म विश्लेषण किया जाता है इसके आधार पर असामान्य धड़कनों के सटीक स्थान की पहचान की जाती है इसके पश्चात आरएफ एबलेशन तकनीक द्वारा उस असामान्य विद्युत मार्ग को नियंत्रित किया जाता है जिससे मरीज़ को स्थाई राहत मिलती है!

2D और 3D मैपिंग तकनीक के प्रयोग से हृदय की त्रि आयामी संरचना स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है, जिससे प्रक्रिया अधिक सटीक, सुरक्षित, और कम समय में पूर्ण होती है। इस आधुनिक तकनीक से ओपन सर्जरी की आवश्यकता नहीं करती और मरीज़ शीघ्र स्वस्थ होकर सामान्य जीवन में लौट सकता है।

उद्घाटन समारोह में डॉ. अर्चना गोखरू (सह आचार्य), डॉ. दीपक आमेटा (सह आचार्य), डॉ रविराज (सहायक आचार्य) एसएसबी मेट्रन शारदा गरासिया, कैथलैब प्रभारी राजेश नायर, वरिष्ठ टीए लोहित दीक्षित, अनिल जीनगर, राजेन्द्र सिंह मीणा (वरिष्ठ रेडियोग्राफर) सहित कार्डियोलॉजी विभाग के चिकित्सक, तकनीकी स्टाफ एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal