आईजी प्रफुल्ल कुमार को दी गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर दी विदाई


आईजी प्रफुल्ल कुमार को दी गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर दी विदाई

नए आईजी अजयपाल लांबा लेंगे उनका स्थान

 
IG Prafull kumar

उदयपुर संभाग के आईजी प्रफुल्ल कुमार को आज गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर ससम्मान विदाई दी गई। उनकी जगह उदयपुर रेंज के नए आईजी के रूप में अजयपाल लांबा अपनी सेवाए देंगे। आई प्रफुल्ल कुमार अब आईजी क्राइम (जयपुर) में अपनी सेवाए देंगे। 

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शर्मा, एडीएसपी चंद्रशील ठाकुर, मंजीत सिंह समेत पुलिस के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।  

उल्लेखनीय है की राज्य सरकार ने 14 फरवरी 2023 को 75 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन और ट्रांसफर की लिस्ट जारी की। लिस्ट के मुताबिक उदयपुर रेंज के आईजी प्रफुल्ल कुमार का ट्रांसफर आईजी क्राइम (जयपुर) में किया गया हुए उनके स्थान पर अजयपाल लांबा अब उदयपुर रेंज के नए आईजी की ज़िम्मेदारी दी थी। अजयपाल लांबा वर्ष 2014 से जून 2015 तक उदयपुर के एसपी भी रह चुके है। 

इसी प्रकार आईपीएस रवि प्रकाश मेहरड़ा और जंगा श्रीनिवास को डिग्री पद पर प्रमोट किया गया। रवि प्रकाश मेहरड़ा को डीजी सिविल राइट्स एवं साइबर क्राइम जबकि जंगा श्रीनिवास को डीजी ट्रेनिंग पद पर प्रमोट किया गया।  

कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार एसओजी में रहते हुए आनंदपाल एनकाउंटर करने वाली टीम का नेतृत्व करने और हाल ही एसीबी में रहते हुए कई आईएएस, आईपीएस, आरएएस और आरपीएस अधिकारियो को गिरफ्तार करने वाले वहीँ चर्चित आईपीएस दिनेश एमएन को एडीजी क्राइम का जिम्मा दिया गया। 

इसी प्रकार उदयपुर संभाग के राजसमंद में सुधीर जोशी को, प्रतापगढ़ में अमित कुमार को, बांसवाड़ा में अभिजीत सिंह को तथा डूंगरपुर में कुंदन कुंवारिया को पुलिस अधीक्षक पद की ज़िम्मेदारी दी गई।    

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal