पारस तिराहा पर फ्लाई ओवर हेतु 25 करोड़ प्रस्तावित

पारस तिराहा पर फ्लाई ओवर हेतु 25 करोड़ प्रस्तावित

टी-जंक्शन गोवर्धन विलास पुराना चुंगीनाका पर अण्डरपास निर्माण हेतु 14 करोड़ रुपये प्रस्तावित

 
Paras Fly over by UIT
यूआईटी ट्रस्ट की सामान्य बैठक संपन्न

उदयपुर। नगर विकास प्रन्यास की सामान्य बैठक जिला कलक्टर व यूआईटी अध्यक्ष ताराचन्द मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलक्टर मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चर्चा उपरांत विकास कार्यों के कई निर्णय लिये गये

अहमदाबाद रोड़ की तरफ से शहर में प्रवेश करने पर प्रमुख तिराहे यथा गोवर्धन विलास-चुंगीनाका एवं पारस तिराहा पर यातायात दबाव कम करने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में पारस तिराहा पर फ्लाईओवर निर्माण हेतु 25 करोड़ रुपये एवं टी-जंक्शन गोवर्धन विलास पुराना चुंगीनाका पर अण्डरपास निर्माण हेतु 14 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के कार्य प्रस्तावित किये गये हैं। इन दोनां कार्यों हेतु वित्तीय वर्ष बजट 2023-24 में 15 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया।  

हिरण मगरी सेक्टर-3 से मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र के मध्य आयड़ नदी पर पूर्व में निर्मित 2-लेन ब्रिज के स्थान पर 4-लेन ब्रिज निर्माण हेतु मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में 10 करोड़ रुपये की घोषणा पर न्यास द्वारा वित्तीय वर्ष बजट 2023-24 में 10  करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया।

न्यास द्वारा आयड़ नदी छोटा बेदला (मण्डोपी) पर कॉजवे निर्माण हेतु 1 करोड़ रुपये तथा उदयपुर शहर में एफ.सी.आई. गोदाम के पास आयड़ नदी पर हिरणमगरी सेक्टर 3 से मादडी इण्ड़स्ट्रीयल एरिया को जोडने वाले पुर्व से निर्मित ब्रिज के स्थान पर नवीन 4-लेन ब्रिज निर्माण कार्य हेत 1200 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु प्रकरण न्यास की अनुशंषा सहित प्रकरण राज्य सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

ये विकास कार्य भी होंगे 

न्यास योजना क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो के लिए 127 करोड़ रुपये, रोड़ नेटवर्क के लिए 148 करोड़ एवं गैर योजना क्षेत्र में विकास कार्य के लिए 178 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। इसी प्रकार उदयपुर शहर में निरन्तर बढ़ते यातायात दबाव के दृष्टिगत सड़कों के सुदृढीकरण, मीडियन के निर्माण, विस्तारीकरण, सड़कों के सहारे सुनियोजित ड्रेनेज निर्माण के साथ ही ग्रासपेवर लगाकर फुटपाथ को विकसित करने के लिए 83.10 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।

बैठक में न्यास सचिव नितेन्द्र पाल सिंह, न्यासी अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियन्ता गिरीश जोशी, पीएचईडी अधीक्षण अभियन्ता विपिन जैन, वरिष्ठ नगर नियोजक अरविन्द कानावत सहित न्यास के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता संजीव शर्मा, विशेषाधिकारी सावन कुमार चायल, भूमि अवाप्ति अधिकारी सुरेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता अनित माथुर, वरिष्ठ लेखाधिकारी दाउदयाल शर्मा, उपनगर नियोजक श्रीमती ऋतु शर्मा, तकनीकी सलाहकार बी.एल. कोठारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal