geetanjali-udaipurtimes

डेंगू-मलेरिया से बचाव को लेकर शहर में निगम ने करवाई फॉगिंग

बारिश का मौसम शुरू होते ही डेंगू और मलेरिया के मामले सामने आने लगे हैं
 | 

उदयपुर 18 जून 2025। ज़िले में डेंगू और मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए नगर निगम की ओर से बुधवार को शहरभर में फॉगिंग अभियान चलाया गया। निगम की टीम ने न सिर्फ शहरी इलाकों, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी फॉगिंग की। नगर निगम के वाहनों में विशेष मशीनों के माध्यम से कीटनाशक धुएं के रूप में छोड़ा गया, जिससे मच्छरों का प्रजनन रोका जा सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि बारिश का मौसम शुरू होते ही डेंगू और मलेरिया के मामले सामने आने लगे हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम को पत्र लिखकर फॉगिंग अभियान शुरू करने का आग्रह किया था। फॉगिंग के साथ-साथ नर्सिंग छात्रों की मदद से घर-घर जाकर सर्वे भी किया जा रहा है। जहां भी संभावित रोगी मिल रहे हैं, उन्हें तुरंत अस्पताल रेफर किया जा रहा है।

डॉ. आदित्य ने आमजन से अपील की है कि वे अपने घरों में कूलर, गमलों और छतों पर रखे कबाड़ में पानी जमा न होने दें। साथ ही आसपास जमा बरसाती पानी को भी तुरंत साफ करवाएं। बुखार आने की स्थिति में नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच करवाएं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जनवरी से अब तक जिले में मलेरिया के 19 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 8 प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम और 11 वीवैक्स प्रकार के हैं। वहीं डेंगू के कुल 13 केस सामने आए हैं, जिनमें से 4 शहरी और 9 ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रोगियों की संख्या कम है, लेकिन विभाग पूरी सतर्कता बरतते हुए रोकथाम के प्रयासों में जुटा हुआ है।