निजी सेंटरों पर गर्भवती की होगी निःशुल्क सोनोग्राफी जांच


निजी सेंटरों पर गर्भवती की होगी निःशुल्क सोनोग्राफी जांच

मां वाउचर योजना की क्रियान्विति के लिए निजी सोनोग्राफी सेंटर का प्रशिक्षण

 
MAA voucher scheme

उदयपुर 31 जुलाई 2024। मां वाउचर योजना की क्रियान्विति को लेकर निजी सोनोग्राफी सेंटर संचालकों की कार्यशाला जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामणिया के सानिध्य में जिला परिषद सभागार में हुई। 

सीएमएचओ डॉ बामणिया ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के द्वितीय एवं तृतीय तिमाही में एक सोनोग्राफी निजी सोनोग्राफी सेंटर पर निशुल्क की जाएगी।

कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ बामनिया, डीपीओ सदाकत अहमद, डीपीसी पीसीपीएनडीटी श्रीमती मनीषा भटनागर और डीएनओ प्रताप सिंह सीएमएचओ कार्यालय की ओर से उपस्थित थे। 

सीएमएचओ मां वाउचर योजना की जानकारी के देते हुए बताया कि 9, 18 और 27 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आने वाली गर्भवती महिलाओं को उनके द्वितीय और तृतीय तिमाही में एक सोनोग्राफी जांच आवश्यक होती है। जिन क्षेत्रों में सरकारी चिकित्सालय में सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध नहीं है उन्हें पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत पंजीकृत निजी सोनोग्राफी केंद्र पर भेजकर निशुल्क सोनोग्राफी सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके तहत गर्भवती की पीसीटीएस एंट्री कर उसे एक वाउचर दिया जाएगा। पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर उसे एक क्यूआर कोड भेजा जाएगा जिसे वह निजी सोनोग्राफी केंद्र पर ले जाकर दिखाएंगे उससे उसकी सोनोग्राफी की जांच निःशुल्क हो जाएगी। सरकार द्वारा ओजस सॉफ्टवेयर के माध्यम से 450 रुपए निजी सोनोग्राफी सेंटर को भुगतान किए जाएंगे।

डीपीसी पीसीपीएनडीटी श्रीमती मनीषा भटनागर ने बताया कि जिले के लगभग 80 निजी सोनोग्राफी केंद्रो ने अपने सहमति पत्र दे दिए हैं। अभी और केंद्रो से बात चल रही है शीघ्र ही सभी से सहमत पत्र प्राप्त कर लिए जाएंगे। डीपीओ सदाकत अहमद और डीएनओ प्रतापसिंह ने पूरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal