उदयपुर 6 नवंबर 2023। विधानसभा आम चुनाव 2003 में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा नियुक्त सामान्य, पुलिस एवं व्यय पर्यवेक्षक गण उदयपुर पहुंच चुके है एवं सर्किट हाउस उदयपुर में प्रवासरत है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा व उदयपुर शहर के लिए सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस अमृत त्रिपाठी होंगे जिनके दूरभाष नंबर 0294-2949562 व मोबाईल नंबर 9024379954 है। झाड़ोल व उदयपुर ग्रामीण के लिए सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस प्रसन्ना रामास्वामी होंगे जिनके दूरभाष नंबर 0294-2949563 एवं मोबाईल नंबर 9664019603 है। इसी प्रकार खेरवाड़ा व सलूंबर विधानसभा के लिए सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस जसप्रीत सिंह होंगे जिनके दूरभाष नंबर 0294-2949564 व मोबाईल नंबर 9024554617 है। मावली व वल्लभनगर विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस डॉ. डी. सागर दत्तात्रेय होंगे जिनके दूरभाष नंबर 0294-2949556 व मोबाईल नं. 9664287413 है
पुलिस पर्यवेक्षक
जिले में विभिन्न विधानसभाओं के लिए नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक में गोगुन्दा, झाड़ोल, उदयपुर ग्रामीण व उदयपुर शहर विधानसभा के लिए पुलिस पर्यवेक्षक आईपीएस श्रीमती शालिनी सिंह होंगी जिनके दूरभाष नंबर 0294-2949561 व मोबाईल नं. 6376198687 है। इसी प्रकार खेरवाड़ा, मावली, वल्लभनगर व सलूंबर के लिए पुलिस पर्यवेक्षक आईपीएस टी.पी. शिवकुमार होंगे जिनके दूरभाष नं. 0294 - 2949557 व मोबाईल नं. 6376185756 है।
व्यय पर्यवेक्षक
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिले में चुनावी व्यय पर्यवेक्षण के लिए विधानसभावार व्यय पर्यवेक्षक लगाए गये है। जिनमें विधानसभा गोगुन्दा, झाड़ोल व उदयपुर शहर के लिए व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस रोबिन बंसल होंगे जिनके दूरभाष नंबर 0294-2949553 एवं मोबाईल नंबर 9509330338 है। इसी प्रकार विधानसभा खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण व सलूंबर के लिए व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस अनुराग त्रिपाठी होंगे, जिनके दूरभाष नंबर 0294-2949569 एवं मोबाईल नंबर 7014253588 है।
वहीं वल्लभनगर व मावली विधानसभा के लिए व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस शलभ कटियार होंगे जिनके दूरभाष नंबर 0294-2949566 एवं मोबाईल नंबर 8955479836 है। आमजन चुनाव आचार संहिता के संबंध में कोई आपत्ति या शिकायत के लिए संबंधित पर्यवेक्षक से निर्धारित नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal