दीपावली पर विशेष अभियान के तहत करीब 1.5 कि्वंटल घी एवं 2 कि्वंटल मीठा मावा सीज


दीपावली पर विशेष अभियान के तहत करीब 1.5 कि्वंटल घी एवं 2 कि्वंटल मीठा मावा सीज 

दीपावली विशेष अभियान के तहत दुध, पनीर, खोया, घी, तेल, डाॢई-फूड्स, मसाले, मिठाई, नमकीन पर विशेष रूप से निगरानी की जावेगी
 
seized

उदयपुर 10 नवंबर 2023 । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर के निर्देश की पालना में जिला कलक्टर उदयपुर एवं डां शंकर एच बामणिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उदयपुर के निर्देश अनुसार दीपावली पर विशेष अभियान निरंतर जारी है ।  

इस क्रम में नाकेबंदी के दौरान घासा पुलिस द्धारा एक कार से करीब 154 किलो अहमदाबाद में निर्मित घी गोपी श्री ब्रांड जो विभिन्न प्रकार की पैकिंग में था चंदेसरा निवासी अजय लालावत पुत्र प्रकाश लालावत द्वारा बामनहेडा,राजसमंद बिक्री हेतु ले जाया जा रहा था नाकेबंदी के दौरान कार सवार अजय लालावत द्वारा संतोष प्रद जबाब नहीं दे पाने पर उक्त घी को जप्त कर थाने लाया गया तथा खाद्य सुरक्षा दल को सूचना दी गयी। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने घासा पुलिस थाना पहुँच कर घी की जांच की एवं मिलावट की शंका के आधार पर उक्त घी गोपी श्री के 2 नमूने जांच हेतु लेकर प्रयोगशाला भिजवाये गए एवं शेष 1 कि्वंटल 48 किलो घी सीज किया। 

इसी प्रकार झल्लारा पुलिस द्वारा गजराज ट्रेवल्स से जोधपुर से आये 2 कि्वंटल मीठे मावे (बरफी मावा) को जप्त कर थाने लाये तथा खाद्य सुरक्षा दल को सूचना दी गई, इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चौहान झल्लारा थाने पहुंचे तथा मोके पर बांसवाड़ा से मीठे मावे (बरफी मावा) के मालिक को बुलाया तथा 1 नमूना जांच हेतु मीठे मावे (बरफी मावा) का लेकर शेष 1 कि्वंटल 98 किलो मीठे मावे को कोल्ड स्टोरेज में रखकर सीज किया गया। 

दीपावली विशेष अभियान के तहत दुध, पनीर, खोया, घी, तेल, डाॢई-फूड्स, मसाले, मिठाई, नमकीन पर विशेष रूप से निगरानी की जावेगी।अभी तक अभियान में  में 42 नमूने लिए जा चूके है।

लैब से  प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जावेगी। यह है कि नमूना सब स्टैण्डर्ड पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम- 2006 के अनुसार 5 लाख रुपये तक, मिसब्राण्ड पाये जाने पर 3 लाख रुपये तक, अनसेफ पाये जाने पर 6 माह से लेकर आजीवन कारावास एवं 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है। अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा मिलावटीयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal