राज्यपाल 8 को जबकि उपरष्ट्रपति 9 फरवरी को आएंगे उदयपुर


राज्यपाल 8 को जबकि उपरष्ट्रपति 9 फरवरी को आएंगे उदयपुर

एक दिन के प्रवास पर रहेंगे 
 
rajypal uprshtrapti

उदयपुर 7 फरवरी 2025। माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े शनिवार 8 फरवरी को अपराह्न 03ः45 बजे चावण्ड सलूंबर से स्टेट हेलीकाप्टर द्वारा उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट आएंगे और कुछ देर यहां प्रवास के पश्चात सायं 5 बजे वायुयान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

वहीँ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सपत्नीक रविवार 9 फरवरी को प्रातः 10 बजे विशेष वायुयान से उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से प्रातः 10ः10 बजे हेलीकॉप्टर से मातृकुण्डिया, चित्तौडगढ के लिए प्रस्थान करेंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पुनः दोपहर 12ः50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा चित्तौड़गढ़ से महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर 1 बजे विशेष वायुयान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags