आयड़ चिकित्सालय में बनेगा हॉल


आयड़ चिकित्सालय में बनेगा हॉल

निगम ने शुरू किया वार्ड 46 में विकास कार्य

 
ayad

उदयपुर 30 सितंबर 2023 । नगर निगम वार्ड 46 के आयड चिकित्सालय में 8 लाख रुपया लागत से बनने वाले हॉल का भूमि पूजन किया गया। क्षेत्रीय पार्षद मनोहर चौधरी ने बताया कि चिकित्सालय में हॉल निर्माण के लिए पूर्व विधायक गुलाबचंद  कटारिया के विधायक फंड से मरीज के बैठने के लिए 8 लाख रुपया स्वीकृत किया जिसका भूमि पूजन शनिवार को किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रेम सिंह शक्तावत, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सत्यनारायण चौधरी, विशिष्ट अतिथि जितेंद्र मारू, महेश भावसार, यशवंत पालीवाल, प्रेम शंकर सुथार, डॉ अंजना कुमारी थे।

कार्यक्रम में उप महापौर पारस सिंघवी ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम के माध्यम से आयड चिकित्सालय की आवश्यकताओं को देखते हुए विधायक गुलाबचंद कटारिया ने यह रुपया स्वीकृत किया। उन्होंने उदयपुर शहर में विधायक फंड से 8 लाख रुपए के लागत विकास कार्य करवा कर जनता को राहत दी है

निर्माण समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन ने कहा कि वर्तमान में नगर निगम ने 40 करोड रुपए लागत से शहर में 200 कार्य आदेश जारी हुए हैं, अभी तक नगर निगम ने 125 करोड़ रुपया के निर्माण कार्य करवा चुके हैं।

भूमि पूजन कार्यक्रम में अतिक्रमण समिति अध्यक्ष छोगा लाल भोई, भवन अनुमति अध्यक्ष अशीष कोठारी ,पार्षद शिल्पा पामेचा, भरत जोशी, देवेंद्र पुजारी, अध्यक्ष नवीन पालीवाल, धनराज मेवाड़ा, नरेश वैष्णव, भरत मेघवाल ,संजीव चपलोत आनंदीलाल चित्तौड़ा, गणेश पालीवाल, भगवती लाल, सुरेश चपलोत, कन्हैया लाल सालवी, प्रतीक चौधरी, प्रहलाद सुथार, दुर्गा शंकर मेघवाल, गगन चौधरी आदि समाजसेवी के साथ नगर निगम के सहायक अभियंता प्रवीण बंसल, कनिष्ठ अभियंता आदित्य आमेटा भी उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal