उदयपुर में गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र के नवीन भवन का उद्घाटन


उदयपुर में गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र के नवीन भवन का उद्घाटन

गृह रक्षा मंत्री खराड़ी ने किया उद्घाटन

 
home guard training center

उदयपुर 24 अक्टूबर 2024। गृह रक्षा एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने गुरुवार को उदयपुर में गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र के नवीन भवन का उद्घाटन किया। 

babulal kharadi

इस अवसर पर मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर एवं फीता काटकर यह सौगात दी और कहा कि गृह रक्षा दल नागरिक सुरक्षा कार्यों में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। नवीन प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से होमगार्ड को उचित प्रशिक्षण मिलेगा जिससे इसकी कार्य कुशलता में अभिवृद्धि होगी। 

उद्घाटन के मौके पर समाजसेवी रविंद्र श्रीमाली, गृह रक्षा मुख्यालय से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पी रामजी व गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र के कमांडेंट प्रणय जसोरिया, प्रशिक्षण प्रभारी मंगलाराम, गोवर्धन विलास एसएचओ भवानी सिंह राजावत, अंबामाता एसएचओ डॉ हनुवंत सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal