उदयपुर लोकसभा सीट के लिए होम वोटिंग शुरू


उदयपुर लोकसभा सीट के लिए होम वोटिंग शुरू

उदयपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 3152 वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजनों ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है

 
election comission

राजस्थान में दूसरे चरण में होने वाली वोटिंग को लेकर उदयपुर लोकसभा सीट के लिए होम वोटिंग शुरू हो गया है। इसके तहत आवेदन करने वाले सीनियर सिटीजन और दिव्यांग मतदाताओं को घर से वोट कराया जा रहा है। घर से वोट देकर ऐसे मतदाता खुश हुए और उनका वोट इस चुनाव के लिए हो चुका है।

उदयपुर के निर्वाचन विभाग ने होम वोटिंग का पहला चरण शुरू किया जो 21 अप्रेल तक चलेगा। ऐसे मतदाताओं के घर जब निर्वाचन विभाग की टीम पहुंची तब चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पूरी प्रक्रिया अपना कर मतदाता का पूरी गोपनीयता से वोट कराया। वोट कर मतदाता खुश हुए और कहा कि बहुत सुविधा हो गई।

उदयपुर के नजदीक लखावली के पास भीलवाड़ा में एक मतदाता मंगला ने घर पर वोट किया तो उनको बहुत खुशी हुई। सांखला गांव में भी एक मतदाता धापु ने घर से वोट किया।

ट्रेनिंग के साथ रवाना हुई टीमें

पहले चरण के लिए होम वोटिंग की टीमों को अंतिम प्रशिक्षण देकर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया था। होम वोटिंग प्रकोष्ठ प्रभारी तरू सुराणा ने बताया कि मतदान दलों ने रविवार को संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के निर्देशन में होम वोटिंग प्रक्रिया प्रारंभ की। 

मकसद की टीम के पहुंचने पर मतदाता घर पर मौजूद मिले राजनीतिक दलों को भी रूट चार्ट उपलब्ध कराया, प्रत्याशियों के अधिकृत प्रतिनिधि भी मतदान के दौरान उपस्थित रह सकें, टीमें चिन्हित मतदाताओं के घर पहुंची गाइड लाइन के अनुरूप मत की गोपनीयता का ध्यान रखते हुए मतदान कराया।

होम वोटिंग के लिए जिन्होंने आवेदन किया वे ही पात्र

होम वोटिंग में वोट वहीं कर सकते है जिन्होंने होम वोटिंग के विकल्प के लिए आवेदन किया।  होम वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजनों को सुविधा दी । इसके लिए तय समय में वे अपने बीएलओ के जरिए आवेदन करें। ऐसे आवेदन करने वालों के नाम के आगे वोटर लिस्ट में पीबी अंकित कर दिया मतलब कि पोस्टल बैलेट से वोट करने वाले है। 

उदयपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 3152 वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजनों ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है। इनसे मतदान कराने के लिए 70 टीमों का गठन किया गया है।

दो चरणों में होम वोटिंग

सुराणा ने बताया कि होम वोटिंग का पहला चरण 14 से 21 अप्रेल तक चलेगा। पहली विजिट में अनुपस्थित पाए गए मतदाताओं का दूसरे चरण 22 से 23 अप्रेल में मतदान कराया जाएगा। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal