आवासन मंडल-30 साल बाद इंजीनियरों की भर्ती, परीक्षा कल से


आवासन मंडल-30 साल बाद इंजीनियरों की भर्ती, परीक्षा कल से 

 

उदयपुर में 5, जयपुर में 51 और जोधपुर में 6 केंद्र बनाए

 
rajasthan housing board

उदयपुर। आवासन मंडल में 30 साल बाद 258 पदों पर सीधी भर्ती होगी। इसमें 100 पद इंजीनियर के, 50 जूनियर अकाउंटेंट, 50 असिस्टेंट और 58 पद कम्प्यूटर ऑपरेटर के शामिल हैं। परीक्षाएं 8 से 11 सितंबर तक लगातार चार दिन दो पारियों में होंगी। इसके लिए उदयपुर सहित तीन संभागीय मुख्यालयों पर 62 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा 51 केंद्र जयपुर में हैं। उदयपुर में 5 और जोधपुर में 6 केंद्र बनाए गए हैं।

बुधवार शाम आवासन मंडल के प्रतिनिधियों ने मॉक टेस्ट के बाद सभी परीक्षा केंद्रों को सीज कर दिया। परीक्षा केंद्रों के अंदर की जिम्मेदारी सी-डेक कंपनी को सौंपी गई है, जबकि फिंगर प्रिंट मिलाने से लेकर बाहरी व्यवस्थाओं का ज़िम्मा दिर एसएपीएल एजेंसी को सौंपा गया है। खास बात ये है कि परिणाम सिर्फ 7 दिन बाद 18 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा।

उदयपुर के उप आवासन आयुक्त जीएस भाटी ने बताया की सीधी भर्ती परीक्षाओं को लेकर तैयारियों का अंतिम चरण बुधवार शाम पूरा कर लिया गया। अब तय दिन और समय पर ही सेंटर खोले जाएंगे। इसके बाद परीक्षाएं होंगी। परीक्षाओं को लेकर हर तरह की एहतियात बरत रहे हैं। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal