उदयपुर 24 फरवरी 2024 । जिले के हाथ से कार्य करने वाले दस्तकारों व हस्तशिल्पियों के पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि इच्छुक हस्तषिल्पी व दस्तकार अपना पहचान पत्र बनाने के लिए sso.rajasthan.gov.in पर आर्टिजन रजिस्ट्रेशन आइकन पर आवेदन कर सकते है।
शर्मा ने बताया कि आवेदन पत्र में आवेदक को अपना फोटो, क्राफ्ट का फोटो एवं अपने हस्ताक्षर अपलोड करना है। साथ ही आवेदन पत्र में आवेदक की बैंक डिटेल सबमिट करनी होगी।
उन्होंने बताया कि वुडन, टैक्सटाइल पेंटिंग, लेदरक्राफ्ट, आर्ट ज्वेलरी, मेटल क्राफ्ट, कॉरपेट दरी, कांच का कार्य, लाख, लेदरकार्य, मेटल कार्य, प्रिंटिंग, रजाई कार्य, समुद्री झाग, स्टोन कार्विंग टेराकोटा कार्य, खिलौने एवं लकड़ी का कार्य करने वालों के निःशुल्क पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं।
पहचान पत्र बनने से हस्तशिल्पी विभिन्न मेलों एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं में लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मादड़ी इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र अथवा दूरभाष नंबर 0294-2490941 पर संपर्क कर सकते हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal