अवैध रूप से भंडारित गैस सिलेंडर व उपकरण किए जब्त


अवैध रूप से भंडारित गैस सिलेंडर व उपकरण किए जब्त

रसद विभाग की कार्यवाही जारी

 
lpg

उदयपुर 13 मार्च 2025। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार अवैध एलपीजी रिफीलिंग व घरेलू गैस के व्यवसायिक दुरूपयोग से होने वाली राजस्व हानि तथा गैस सिलेण्डरों की अवैध भण्डारण की रोकथाम हेतु गठित विशेष जॉच दल द्वारा साप्ताहिक कार्यवाही के तहत शहर व गिर्वा ब्लॉक में विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच की गई। 

जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती निशा मूंदड़ा, प्रर्वतन निरीक्षक डॉ. कोमल सिंह सोलंकी, विशेष मीणा द्वारा गिर्वा के उमरड़ा व रेती स्टेण्ड, क्षेत्र मेंं आकस्मिक जॉच में प्रतिष्ठान जय अम्बे टी स्टॉल नाईस मोबाईल, रेती स्टेण्ड में एमएम रेस्टोरेन्ट पर 02 प्रतिष्ठानों पर 27 प्रयुक्त घरेलू गैस सिलेण्डर व 4 व्यवसायिक गैस सिलेण्डर व 33 प्रेसर रेघुलेटर एवं गैस ट्रॉसफर करने हेतु प्रयोग में लाने हेतु उपकरण जब्त किये गये। 

भटनागर ने बताया कि दोषी फर्म के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाकर यह जांच निरंतर जारी रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags

News Hub