उदयपुर 8 सितंबर 2022 । बहुप्रतीक्षित बड़गाँव की मुख्य 60 फीट सडक मे प्रभावित व्यक्तियों के भूमि/भवन को आपसी सम-हजयौते से अवाप्त करने के संबंध मे राज्य सरकार द्वारा दिनांक 05.05.2022 को जारी सैद्धान्तिक सहमति के क्रम में 75 प्रतिशत प्रभावित भूमि/भवन के हितधारियों द्वारा आपसी समझौते से भूमि देने के संबंध में अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
बडगाँव पंचायत द्वारा उन प्रभावित व्यक्तियों जिनके पास स्वामित्व संबंधी पूर्ण दस्तावतेेज नही थे लेकिन वर्षो से मौके पर निवास कर रहे हैं, उनका स्वामित्व मानते हुए उन्हें भी नियमानुसार मुआवजा राशि के भुगतान की अनुशंषा की गई है।
इस आधार पर न्यास द्वारा गठित समिति द्वारा जाँच कर सहानूभूतिपूर्वक विचार करते हुए इन्हें भी स्थाई निर्माणात एवं भूमि की मुआवजा राशि के भुगतान की अनुशंषा की गई है। इस प्रकार संबंधित भूस्वमियो को कुल 3.34 करोड़ रू. की मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है।
भूस्वामियों को उनकी मुआवजा राशि प्राप्त करने एवं न्यास को कब्जा सुपूर्द करने हेतु नोटिस जारी किये जा रहे है। शेष प्रभावित व्यक्तियों से भी शीघ्र सहमति प्राप्त करने हेतु न्यास कार्यवाही कर रहा है।
बडगाँव 60 फीट चौडी सडक पर यातायात का दबाव निरन्तर बढ़ता जा रहा है। साथ ही उदयपुर शहर मे माउण्ट आबु, रणकपुर, गोगुन्दा की तरफ से प्रवेश हेतु भी यह मुख्य मार्ग होने से पर्यटकों का भी वर्ष पर्यन्त आवागमन रहता है। जिससे आए दिन इस सडक मार्गाधिकार मे जाम लगने की समस्या बनी रहने के साथ ही इस सडक के किनारे निवासरत परिवारों को दुर्घटना की पूर्ण आशंका बनी रहती है। व्यापक जनहित को देखते हुए इस सडक मार्गाधिकार को चौडा किया जाना आवश्यक है।
इस सड़क का निर्माण लगभग 900 मीटर लंबाई एवं 13.80 मीटर चौड़ाई (2 लेन) में रिजीड पेवमेंट (सीमेंट कंक्रीट) के द्वारा किया जायेगा। सड़क के मध्य में 0.6 मीटर का मीडियन रखा गया है जिसमें स्ट्रीट लाईट लगाई जायेगी। सड़क के दोनों तरफ पक्का आर.सी.सी. का नाला बनाया जायेगा एवं आवश्यक सुविधाओं हेतु डक्ट का प्रावधान भी रखा गया है।
इस सड़क के निर्माण हेतु राज्य सरकार से 4.98 करोड़ की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। -शीघ्र ही इस कार्य की निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal