चिकित्सा क्षेत्र में सिरमौर बनेगा आरएनटी, 34 करोड़ के लोकार्पण व शिलान्यास

चिकित्सा क्षेत्र में सिरमौर बनेगा आरएनटी, 34 करोड़ के लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास
 
RNT

उदयपुर 11 मई 2022 । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार शाम से उदयपुर की यात्रा पर रहेंगे। वे गुरुवार को उदयपुरवासियों को 45 करोड़ रुपयों से अधिक की दो बड़ी सौगातें देंगे। इस दौरान वे 33.49 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण व 12 करोड़ रुपये के एक कार्य का शिलान्यास करेंगे।

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत बुधवार शाम 6.30 बजे बेणेश्वर से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 7 बजे उदयपुर पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को सुबह 10 बजे गुलाबबाग में नवनिर्मित राजस्थान के पहले बर्ड पार्क का लोकार्पण के बाद 11 बजे मुख्यमंत्री उदयपुर के रवीन्द्रनाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय (आरएनटी) से संबद्ध चिकित्सालयों में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ वन विभाग द्वारा लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। जिला प्रशासन द्वारा भी मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले लोकार्पण-शिलान्यास को देखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए हैं।

चिकित्सा क्षेत्र में सिरमौर बनेगा आरएनटी, 34 करोड़ के लोकार्पण व शिलान्यास:

राज्य सरकार द्वारा उदयपुर में आमजन के लिए निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण व विस्तार के  प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों गुरुवार को विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के साथ टेलिमेडिसीन सुविधाओं के लोकार्पण के साथ अत्याधुनिक वार्ड निर्माण का शिलान्यास कर उदयपुर वासियों को सौगात दी जाएगी। 

आरएनटी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. लाखन पोसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा 21 करोड़ 99 लाख 50 हजार रूपए के 6 विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों का लोकार्पण एवं 12 करोड़ रूपए की लागत के 1 कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।  

RNT

उन्होंने बताया कि समारोह में 15 करोड़ 26 लाख 50 हजार की लागत वाली अत्याधुनिक 3.0 टेसला एमआरआई मशीन, 2 करोड़ रूपए की लागत से महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में ऑटोप्सी ब्लॉक निर्माण, महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में 2.8 करोड़ रूपए की लागत से 100 बेडेड पीआईसीयू, 1.44 करोड़ की लागत से 50 बेडेड आईसीयू, 50 लाख रूपए की लागत से सैटेलाइट हॉस्पिटल हिरन मगरी उदयपुर में लेबोरेटरी एवं वार्ड निर्माण, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से छह खनन क्षेत्रों में टेलिमेडिसिन सुविधाओं की शुरूआत आदि कार्यों का लोकार्पण प्रस्तावित है। 

इसके साथ ही 12 करोड़ रूपए की लागत से महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में 200 बेडेड प्रि-फेब्रिकेटेड स्ट्रक्चर वार्ड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। इन समस्त कार्यों की फंडिंग डीएमएफटी मद और राज्यांश मद से की गई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में इन कार्यों की सौगात मिलने के बाद उदयपुर संभाग के निवासियों को उच्च स्तरीय अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web