उदयपुर, 26 फरवरी 2025 । प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को उदयपुर दौरे के तहत बड़गांव पंचायत समिति के लखावली तालाब पर जिला प्रशासन एवं वाटरशेड विभाग द्वारा आयोजित जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि पानी की एक-एक बूंद का भी दुरुपयोग ना हो यह हमारे पूर्वजों ने हमें सिखाया है। बरसाती जल के संरक्षण, चारागाह के विकास तथा सामुदायिक प्रयासों से प्रदेश के कई इलाकों में भू-जल स्तर में वृद्धि हुई है।
घाट पर जल पूजन कर विभिन्न कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास
इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर मदन दिलावर ने राजीविका एवं वाटरशेड द्वारा लगाई गई विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया तथा तालाब घाट पर जल पूजन भी किया। तत्पश्चात उन्होंने लखावली ग्राम पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास तथा तालाब पाल पर वृक्षारोपण भी किया। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 के प्रथम चरण के तहत किए गए कार्यों की कॉफी टेबलबुक का विमोचन भी मंत्री दिलावर ने किया।
परंपरागत जल स्त्रोतों का करना होगा सम्मान,जल तो स्वंय भगवान का स्वरूप
मंत्री दिलावर ने कहा कि सरकार अपने स्तर पर अपना कार्य करेगी लेकिन आम नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जल संरक्षण के लिए आगे आना होगा। बरसाती जल के ठहराव और वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के उपयोग से धरती का भू-जल स्तर बढ़ेगा तो इसका सीधा असर पर्यावरण पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें हमारे पारंपरिक जल स्रोतों का सम्मान करना होगा, जल तो स्वयं भगवान का स्वरूप है। जल प्राणदाता है, हम इसकी पूजा करते हैं। ऐसे में जल संरक्षण के लिए हमें जागना पड़ेगा तथा औरों को भी जगाना पड़ेगा। उन्होने आह्वान किया कि सामुदायिक प्रयासों से बावड़ी, कुएं आदि की साफ-सफाई करें तथा उनका जीर्णोद्धार करें, तालाब एवं जल स्रोतों में गंदगी, कूड़ा-करकट, प्लास्टिक आदि ना डालें।
भू-जल के अतिदोहन को नियंत्रित करना होगा
उन्होंने कहा कि भू-जल के अति दोहन पर हमें नियंत्रण करना होगा। प्रदेश के कई हिस्से अब भी भू-जल की दृष्टि से डार्क जोन में है, ऐसे इलाकों में ट्यूबवेल खोदने की अनुमति सरकार अब नहीं देती। भू-जल स्तर अच्छा होगा तो फसल भी अच्छी पैदा होगी।
उन्होंने कहा कि गत वर्ष प्रदेश में ऐतिहासिक रूप से 7 करोड़ पौधे रोपे गए। हम इस वर्ष करीब 10 करोड़ पौधे लगाएंगे। उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों से लक्ष्य तय कर अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया। दिलावर ने ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि स्वच्छता के लिए धन की कोई कमी नहीं है। कार्यक्रम में गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती ने जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात पर जोर देते हुए क्षेत्र में शिक्षा से संबंधित आवश्यकताओं के बारें में मंत्री दिलावर का ध्यान आकर्षण करवाया।
कार्यक्रम में गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती, निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग मुहम्मद जुनैद, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, बड़गांव प्रधान प्रतिभा नागदा, बीडीओ हितेश जोशी, समाजसेवी गजपाल सिंह राठौड़ समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal