धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस


धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

जिला स्तरीय समारोह में संभागीय आयुक्त ने किया ध्वजारोहण

 
independence day 2023

उदयपुर 16 अगस्त 2023। 77वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। आजादी के उत्सव का जिला स्तरीय ऐतिहासिक गांधी ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। इसमें संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने ध्वजारोहण किया।

independence day 2023

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजीव द्विवेदी ने बताया कि जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात मार्च पास्ट की सलामी ली। 

independence day 2023

कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल के संदेश का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि के उद्बोधन के बाद उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशंसा-पत्र वितरित किए गए। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

independence day 2023

इससे पूर्व संभागीय आयुक्त कार्यालय, जिला कलक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला परिषद सहित सभी राजकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया।

जिला स्तरीय समारोह में 72 जनों का सम्मान

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उदयपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में जिले में उल्लेखनीय कार्यों व सेवाओं के लिए 72 जनों को सम्मानित किया गया।

जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य के आरएनटी अधीक्षक डॉ. आर.एल.सुमन, आरएनटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. महेन्द्र सिंह राठौड़, आरएनटी के नर्सिंग ऑफिसर जितेन्द्र कुमार देवड़ा, कोटड़ा के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकरलाल चव्हाण, मीरा गर्ल्स कॉलेज की आचार्य डॉ. श्रद्धा तिवारी, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के सहायक प्रोफेसर डॉ. विनस व्यास, राजस्थान कृषि महाविद्यालय के सह आचार्य डॉ. नारायणलाल मीणा, आहार एवं पोषण विज्ञान की सहायक आचार्य डॉ. सुमित्रा मीणा, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती विभा सैनी, कृषि उपज मण्डी सचिव मदनलाल गुर्जर। 

गिर्वा की भू अभिलेख निरीक्षक श्रीमती ऋतु मलकानी, राउमावि नवानिया के प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र रावल, कृषि अनुसंधान अधिकारी डॉ.महेन्द्र कुमार यादव, सहायक कृषि अधिकारी गिर्वा रामेश्वरलाल बलई, उपपंजीयक मुद्राक भागीरथ सिंह लखावत, बलीचा के ग्राम विकास अधिकारी भूपेश भट्ट, एमजी कॉलेज के लेखाधिकारी पंकज जानी। 

गुरुनानक पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य फिरदोस खान, आजीविका की शारदा मीणा, उप वन संरक्षक के निजी सचिव अजीत कुमार जैन, यूआईटी के भू अभिलेख निरीक्षक चितरंजन शर्मा, एनसीसी मुख्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी करणसिंह चुण्डावत, यूआईटी के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामलाल बुनकर, देवस्थान विभाग के सहायक प्रशासन अधिकारी पुष्करराज माली, कलेक्ट्रेट कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी नाजिया परवीन। 

एडीएम सिटी कार्यालय की सूचना सहायक कविता पण्ड्या, सीएमएचओ के सूचना सहायक मनीष मेघवाल, उपखण्ड गिर्वा कार्यालय के सूचना सहायक विजय मीणा, राउप्रावि सुखदेवी नगर बेदला के शारीरिक शिक्षक रणवीर सिंह राणावत, राजकीय पन्नाधाय महिला चिकित्सालय के फार्मासिस्ट कमलेश श्रीमाली, पशु रक्षक कैलाश चन्द्र रावत। 

राउमावि भल्लों का गुड़ा के शारीरिक शिक्षक गणपत सिंह झाला, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक प्रत्युष जैन, राप्रावि चावड़ावास के अध्यापक चेतन देवासी, राकबाउमावि वरिष्ठ अध्यापक मीनाक्षी शर्मा, यूआईटी के नगर नियोजक सहायक भजन सिंह व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कनिष्ठ सहायक दिलीप सिंह राणावत व किशन सिंह राठौड़ को सम्मानित किया गया। 

वहीं सर्किट हाउस के राजकुमार मीणा, जिला एवं सेशन न्यायाधीश कार्यालय के कार्यालय सहायक विक्रम रावत व लिपिक ग्रेड द्वितीय निखिल कुमावत, सफाई कर्मचारी रोशन, संतोष व सरोज, पत्रकार धीरेन्द्र जोशी व मोहम्मद इलियास, संवाददाता अभिषेक जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता नंदकिशोर काबरा, वन्यजीव प्रेमी हर्षवर्द्धन सिंह राठौड़, कायाकिंग खिलाड़ी सक्षम कुमावत, सामाजिक कार्यकर्ता किरण पटेल, नाट्य निर्देशक कविराज लईक, समाजसेवी हीरालाल कटारिया, बाल संरक्षक सदस्य शिल्पा मेहता, तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक कपिल सालवी। 

लेखक यादवेन्द्र द्विवेदी, लोक कलाकार टीलाराम गमेती, लोगर गमेती व तुलसीराम गमेती, प्रगतिशील किसान बाबूसिंह देवड़ा व नानालाल शर्मा, पिस्टल शूटर पलक गुर्जर, राउप्रावि भीलूराणा कॉलोनी की विद्यार्थी सोनाक्षी पंडित, कायाकिंग खिलाड़ी शगुन कुमावत, छात्र अपूर्व सामोता, बॉक्सिंग खिलाड़ी आमिर अली, शूटिंग खिलाड़ी हीरासिंह राजपूत, टेनिस खिलाड़ी शाहरूख खान, जुडो खिलाड़ी विधेश राजौरा, शतरंज खिलाडी कनिष्का खराड़ी, प्रतिभावान छात्र तिथि बोहरा व सिद्धी गुप्ता, आरोग्य सेवा संस्थान एवं माय मिशन संस्थान को सम्मानित किया गया।

independence day

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal