भुवाणा चौराहे से प्रतापनगर तक बनेगी इनर रिंग रोड, बाहुबली हिल पर छाएगी हरियाली


भुवाणा चौराहे से प्रतापनगर तक बनेगी इनर रिंग रोड, बाहुबली हिल पर छाएगी हरियाली

यूआईटी की सामान्य बैठक में विभिन्न विकास कार्यों पर लगी मुहर

 
UIT

बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2021-2022 के बजट में उदयपुर शहर के लिये की गई घोषणा में शामिल किये गये 150 करोड़ रू. के कार्यों में से लगभग 83.33 करोड़ रू. के विभिन्न विकास कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

उदयपुर, 25 मई 2021 । यूआईटी चेयरमैन व जिला कलक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट में यूआईटी की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बजट घोषणा के अनुरूप शहर में यातायात सुगमता, आधारभूत संरचना विकास और सौंदर्य को लेकर रोडमैप तैयार किया गया और कई अहम विकास कार्यों पर मुहर लगी। 

बैठक में भुवाना चौराहे से प्रतापनगर तक 4 लेन की 5.5 किलोमीटर लम्बी इनर रिंग रोड का निर्माण, प्रतापनगर-भुवाना 200 फीट रोड पर अण्डरपास निर्माण, खेलगांव के सामने स्थित 200 फीट सड़क का सुदृढ़ीकरण, दक्षिण विस्तार योजना में सामुदायिक भवन तथा बाहुबली हिल्स पर ड्रिपइरिगेशन एवं पौधारोपण कार्य शामिल हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2021-2022 के बजट में उदयपुर शहर के लिये की गई घोषणा में शामिल किये गये 150 करोड़ रू. के कार्यों में से लगभग 83.33 करोड़ रू. के विभिन्न विकास कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

कार्य का नाम एवं लागत (लाखों में)

  1. उदयपुर शहर में यातायात सुगमता की दृष्टि से भुवाणा चौराहे से प्रतापनगर तक 4 लेन सड़क की 5.50 किलोमीटर लम्बाई की इनर रिंग रोड़ एवं प्रतापनगर-भुवाना 200 फीट सड़क पर अण्डरपास निर्माण कार्य। 4211.00
  2. भुवाणा, खेलगाँव के सामने स्थित 200 फीट सड़क का सुदृढीकरण। 1100.00
  3. राजस्व ग्राम अम्बेरी में मास्टर प्लान की 100 फीट सड़क का निर्माण। 400.00
  4. न्यास योजना क्षेत्र चित्रकूट नगर की 80 फीट सेक्टर रोड का सुदृढीकरण का कार्य। 400.00
  5. अम्बाघाटी से तितरड़ी तक मास्टर प्लान की मुख्य 200 फीट सड़क का निर्माण। 398.00
  6. न्यास द्वारा अनुमोदित नवीन योजना अम्बेरी में आन्तरिक सडक नाली जैसी आधारभूत सुवधिऐं विकसित करने का कार्य। 400.00
  7. महत्वपूर्ण सहेली मार्ग (यूआईटी चौराहा से फतहपुरा चौकी तक) के सुदृढीकरण एवं समग्र विकास का कार्य। 250.00
  8. रुप नगर बाईपास 100 फीट रोड़ के सहारे नाला निर्माण। 98.90
  9. ब्रजविहार कॉलोनी से आयड़ तक नाला निर्माण। 98.85
  10. एकलिंगपुरा चौराहे से आयड़ नदी तक शेष लम्बाई में नाला निर्माण। 99.90
  11. ए-वन कॉम्पलेक्स मनवाखेडा क्षेत्र में नाला निर्माण। 99.08
  12. तुलसीनगर से मीरानगर ढीकली क्षेत्र में नाला निर्माण। 119.95
  13. राजस्व ग्राम सवीना खेड़ा के खसरा नं. 396 से 446, एमपी कॉलोनी में नाले का निर्माण कार्य। 98.87
  14. न्यास क्षेत्राधिकार में स्थित बाहुबली हिल्स पर ड्रिपइरिगेशन एवं वृक्षारोपण का कार्य। 50.00
  15. अम्बेरी योजना में विद्युतिकरण कार्य। 60.63
  16. धोल की पाटी योजना में विद्युतिकरण कार्य। 42.21
  17. गुखर मगरी योजना में विद्युतिकरण कार्य। 31.59
  18. वाड़ा ढिकली क्षेत्र में स्ट्रोम वॉटर ड्रेनेज योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में एन-27 के दायी तरफ में नाला निर्माण कार्य। 124.41
  19. न्यास की दक्षिण विस्तार योजना में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य। 250.00

कुल 8333.39

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 24-02-2021 को वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु न्यास उदयपुर से संबंधित की गई बजट घोषणाओं के क्रम में न्यास के वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट अनुमोदन हेतु आयोजित बैठक दिनांक 26-02-2021 में मुख्यमंत्री बजट घोषणा से संबंधित 150 करोड़ के प्रस्तावों हेतु बजट प्रावधान किया गया था। इनमें से 30 विभिन्न कार्यों हेतु तख्मीने तैयार कर राशि रू. 60 करोड़ के कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पूर्व न्यास बैठक दिनांक 08-04-2021 में जारी की गई थी।

न्यास सचिव अरूण कुमार हसीजा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा उदयपुर शहर में यातायात सुगमता एवं आधारभूत संरचना विकास की दृष्टि से भुवाना चौराहे से प्रतापनगर तक 4 लेन की 5.5 किलोमीटर इनर रिंग रोड का निर्माण, प्रतापनगर-भुवाना 200 फीट सड़क पर अण्डरपास निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण व साउथ विस्तार योजना में सड़क निर्माण आदि कार्य कराये जायेंगे। साथ ही, वाडा-ढिकली क्षेत्र में जल भराव समस्या के निदान हेतु नाला निर्माण, पहाड़ी- वाटरबॉडीज संरक्षण एवं पेयजल सुविधा हेतु कार्य प्रारंभ कराये जायेंगे। इससे संबंधित विभिन्न कार्यो हेतु कुल राशि 150.00 करोड़ की बजट घोषणाऐं की गयी है, जिसके विरूद्ध न्यास द्वारा अभी तक 143 करोड़ रू. की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियाँ जारी की जा चुकी हैं।
 

इन 83.33 करोड़ के कार्यों के अतिरिक्त छोटा बेदला श्मशान घाट जाने हेतु आयड़ नदी पर वेन्टेड कॉजवे निर्माण कार्य के लिये 34.00 लाख रू. एवं यू.आई.टी. चौराहा से फतहपुरा पुलिस चौकी (सहेली मार्ग) तक नाला तथा फुटपाथ निर्माण कार्य हेतु 127 लाख रू. की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। इसके अलावा न्यास क्षेत्राधिकार में 3 विभिन्न कार्यों हेतु 1.54 करोड़ के कार्यों के लिये जारी की गई प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति की पुष्टि भी की गई।

बैठक में न्यासी गिरीश जोशी, अधीक्षण अभियंता, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि., उदयपुर, विपिन जैन, अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, उदयपुर एवं अरविन्द सिंह कानावत, वरिष्ठ नगर नियोजक, उदयपुर सहित न्यास के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal