चेतक सर्किल एवं पहाड़ी बस स्टैंड स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण


चेतक सर्किल एवं पहाड़ी बस स्टैंड स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये गए निरिक्षण में मिली अनियमिताए

 
irregularity in rain basera

विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने चेतक सर्किल एवं पहाड़ी बस स्टैंड स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया  जिनमे अनियमिताए पाई गई।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशों के क्रम में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशों के क्रम में 26 नवंबर 2023 से रैन बसेरा अभियान चलाया गया हैं।

श्रीमान कुलदीप शर्मा एडीजे एवम् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर  चेतक सर्किल एवम् पहाड़ी स्टैंड स्थित रैन बसेरा पहुंचे । रैन बसेरे की समस्त व्यवस्थाओ की जांच की ।

1. पहाड़ी बस स्टैंड एवं चेतक सर्किल रैन बसेरे में टीवी खराब पाया गया। रैन बसेरे में रुके मजदूरों ने बताया की कई माह से दोनो रैन बसेरों में टीवी खराब है।

2. चेटक सर्किल रैन बसेरे में बिस्तर गंदे पाए गए। चेटक सर्किल स्थित रैन बसेरे में महिलाओं के रात्रि आवास हेतु जो कमरा था उसमे सीलन पाई गई । केयर टेकर ने बताया की पास में जो सुलभ शौचालय की पानी की टंकी है उससे पानी रिसता है । जिससे पूरी दीवार में सीलन आ रही है।

कुलदीप शर्मा एडीजे एवम् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने बताया की इस संबंध में इसके लिए जिम्मेंदार उच्चाधिकारीयो एवम आयुक्त नगर निगम को पत्र प्रेषित किया जाकर अनियिमिताओं से अवगत कराया जाएगा। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal