राज्य सरकार की इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बुधवार को नगर निगम के दीनदयाल सभागार में ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अधीन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया। इसके साथ ही 115 लाभार्थियों के नवीन ऋण के आवेदन भी तैयार करवाए गये। व लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यकर्मो की जानकारी दी गयी तथा पात्र लाभार्थियोंको लाभान्वित भी किया गया।
जिला परियोजना अधिकारी डॉ. शैल सिंह सोलंकी ने बताया की इसमें योजना के तहत शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले, प्रत्येक वर्ग के स्ट्रीट वेंडर्स, बेरोजगार युवा अथवा अनौपचारिक क्षेत्र में सेवा प्रदान करने वाले व्यापारी जैसे कि हेयर ड्रेसर, रिक्शा वाला, कुम्हार, खाती, मोची, धोबी, रंग पेंट करने वाले, नल बिजली मरम्मत करने वाले आदि एवं बेरोजगार युवक जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच हो उन्हें 50 हजार रुपए का ब्याज मुक्त ऋण 15 माह के लिए दिया जा रहा है।
इससे जुड़े लोगों को योजना में आवेदन हेतु आवेदक जन को किन दस्तावेजों की आवश्यकता है जेसे की आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार के 2 फ़ोटो, जनाधार कार्ड एवं बैंक खातों की पास बुक लेकर नगर निगम में आवेदन किया जा सकता है। नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया की शिविर में 17 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया, जबकि 557 लाभार्थियों के दस्तावेज़ पूर्ण करवाए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal