18 अगस्त 2024 तक निलंबित रहेंगी इंटरनेट सेवाएं


18 अगस्त 2024 तक निलंबित रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने जारी किया आदेश
 
 
Internet banned in kherwada

उदयपुर 18 अगस्त 2024 ।  स्कूली बच्चों के विवाद के बाद उदयपुर शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर की गई नेटबंदी 24 घंटे और बढ़ा दी गई हैं। 16 अगस्त रात 10 बजे से निलंबित की गई इंटरनेट सेवाएं (लीज़ लाइन को छोड़कर) अब 18 अगस्त रात 10 बजे तक बाधित रहेंगी। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने शनिवार शाम को इस आशय के आदेश जारी किए।

संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने जारी आदेश में कहा कि जिला मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधीक्षक ने सांप्रदायिक सद्भाव एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर इंटरनेट सेवाएं स्थगित रखने की सिफारिश की है। 

इसे दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था एवं लोकशांति बनाए रखने उदयपुर शहर, बेदला, बड़गांव, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली, भुवाणा क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं 18 अगस्त को रात 10 बजे तक स्थगित रखी जाएंगी। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal