जेईई, नीट: 4 से 15 सितंबर तक चलेगी उदयपुर-जयपुर स्पेशल ट्रैन

जेईई, नीट: 4 से 15 सितंबर तक चलेगी उदयपुर-जयपुर स्पेशल ट्रैन 

जेईई, नीट और एनडीए परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा के मद्देनजर उदयपुर-जयपुर- उदयपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन
 
जेईई, नीट: 4 से 15 सितंबर तक चलेगी उदयपुर-जयपुर स्पेशल ट्रैन
उदयपुर से प्रातः 6 बजे होगी रवाना, सामान्य कोच सहित सभी कोच आरक्षित रहेंगे।

उदयपुर 3 सितंबर 2020। रेल प्रशासन ने जेईई, नीट और एनडीए परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा के मद्देनजर उदयपुर-जयपुर-उदयपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत गाड़ी संख्या 02991 उदयपुर- जयपुर स्पेशल दिनांक 04.09.2020 से दिनांक 15.09.2020 तक कुल 12 ट्रिप का संचालन किया जाएगा। 

यह स्पेशल ट्रैन उदयपुर से प्रातः 6:00 बजे रवाना होकर राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, फतेहनगर, कपासन, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा मांडल, गुलाबपुरा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़ और फुलेरा होते हुए 13:35 बजे जयपुर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02992 जयपुर- उदयपुर स्पेशल दिनांक 4 सितम्बर से 15 सितम्बर तक कुल 12 ट्रिप का संचालन किया जाएगा इसके अंतर्गत यह गाड़ी जयपुर से 14:00 बजे प्रस्थान कर फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, गुलाबपुरा, मांडल, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कपासन, फतेहनगर, मावली जंक्शन तथा राणा प्रताप नगर होते हुए 21:35 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी में कुल 13 कोच होंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal