अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य किए जा रहे जिनका शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इनमे अजमेर मण्डल मे चित्तौड़गढ़- उदयपुर खंड पर स्थित कपासन स्टेशन भी शामिल है।
मण्डल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ के मार्गदर्शन में इस स्टेशन के कायाकल्प का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। स्टेशन बिल्डिंग की डिजाईन फाइनल कर विभिन्न कार्यों हेतु टेन्डर कर दिए गए है। वर्तमान मे स्टेशन बिल्डिंग के फाउंडेशन संबंधित कार्य चल रहा है।
अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत कापासन स्टेशन पर 16.39 करोड़ रुपये की लागत से कई विकास कार्य किए जाएंगे। जो कार्य किए जाएंगे वे इस प्रकार है - अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग, यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च, मुख्य प्रवेश द्वार पर पोर्च सहित नया स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म 2 पर उच्च स्तरीय प्लेटफार्म फूड प्लाजा का प्रावधान, रिजर्व लाउंज और नया स्टेशन अधीक्षक कक्ष, प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधायुक्त शौचालय, पानी बूथ, बेहतर साइनेज, प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, फर्नीचर तथा 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित स्टेशनों के कार्यों की समीक्षा व निरीक्षण स्वयं मंडल रेल प्रबंधक अजमेर श्री राजीव धनखड़ द्वारा किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत जारी कार्यों की समीक्षा कर अधीनस्थ अधिकारियों को कार्य और भी तीव्र गति से किए जाने हेतु निर्देश दिए है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal