पेड न्यूज एवं फेक न्यूज पर पर रहेगी नजर


पेड न्यूज एवं फेक न्यूज पर पर रहेगी नजर

जिला स्तरीय एमसीएमसी एवं विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति व मीडिया सेल के कार्यों पर हुई चर्चा

 
election

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने ली वीसी

उदयपुर 27 अक्टूबर 2023। विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर गुरुवार को जिला स्तरीय एमसीएमसी एवं विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति व मीडिया सेल की वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। इस वीसी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व संबंधित समिति के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार निर्वाचन संबंधी दायित्वों का भली भांति निर्वहन करने के निर्देश दिए।

वीसी में जिला स्तरीय विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति के कार्य, जिला स्तर पर ईएमएमसी द्वारा एटीआर भिजवाने, इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया पर विज्ञापन अधिप्रमाणन प्रक्रिया, पेड न्यूज एवं फेक न्यूज पर नजर रखते हुए रिपोर्टिंग करने, सभी मीडिया का पर्यवेक्षण तथा निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशानुसार दैनिक व साप्ताहिक रिपोर्ट का समय पर संप्रेषण करने, निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के साथ सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों व निर्धारित प्रावधानों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने निर्वाचन से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों को वीसी में दिये गये निर्देशों के साथ निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान संपादित करवाने के निर्देश दिए।

उदयपुर जिला मुख्यालय से उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष सुराणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजीव द्विवेदी, डीओआईटी की संयुक्त निदेशक शीतल अग्रवाल, मीडिया सेल के सहायक प्रभारी विनोद मोलपरिया, एपीआरओ विनय सोमपुरा, दिनकर खमेसरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कार्मिक मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal