जाने - स्वतंत्रता दिवस समारोह पर शहर में यातायात व्यवस्था


जाने - स्वतंत्रता दिवस समारोह पर शहर में यातायात व्यवस्था

प्रातः 7.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी व्यवस्था
 
No-traffic zones declared-Chadi Milan and Moharram

उदयपुर 13 अगस्त 2021। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन महाराणा भोपाल स्टेडियम में किया जायेगा। इस आयोजन के दौरान स्टेडियम के अन्दर जाने वाले नागरिको (दर्शको) से अनुरोध है कि वे अपने खाद्य पदार्थ के पैकेट्स, पेय पदार्थ की बोतले, टिफिन व डिब्बे, माचिस, बीड़ी, सिगरेट, इलेक्ट्रॉनिक सामान, रेडियो, टेप रिकार्ड आदि वस्तुंए साथ नहीं लावे तथा कोई भी व्यक्ति ऐसी संदिग्ध पडी हुई वस्तुओं को न छुए, कोई संदिग्ध वस्तु देखे जाने पर वहां पर तैनात नजदीकी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी को इस बारे में तुरन्त सुचित करे। 

इस अवसर पर काफी संख्या में दर्शक आयेंगे । इसके लिये यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे एव पैदल आने-जाने वाले किसी भी दर्शको को किसी तरह की असुविधा न हो, आमजन से अपील है कि काॅविड महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेन्स की पालना व माॅस्क लगाने व नियमो की पालना करे इस हेतु यातायात की विशेष व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी। जो प्रातः 7.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी।

निम्न स्थानो पर चार व तीन पहिया वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा 

  • शिक्षा भवन से चेतक सर्कल की तरफ।
  • हाथीपोल गेट से चेतक सर्कल की तरफ।
  • कोर्ट चौराहा से चेतक सर्कल की तरफ।
  • लोक कला मण्डल से चेतक सर्कल की तरफ।
  • नजर बाग, गुमानीया नाला से चेतक सर्कल की तरफ।

पार्किग व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी 

  • आकाशवाणी केन्द्र के पास दो पहिया वाहनो की पार्किग रहेगी।
  • शिक्षा भवन चौराहे पर चार पहिया वाहनो की पार्किंग रहेगी।
  • लोक कला मण्डल के पास रोड़ के दोनो तरफ चार पहिया व दो पहिया वाहनो की पार्किंग रहेगी।

यातायात डाइवर्ज न निम्न प्रकार रहेगा 

  • फतहपुरा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन सुखाडिया सर्कल, एम.जी.कॉलेज हो कोर्ट चैराहा से आ जा सकेगे।
  • मल्लातलाई की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन आयुर्वेदिक चैराहा, अम्बावगढ, नई पुलिया होकर या आयुर्वेद चौराहे से शिक्षा भवन, झरिया  मार्ग होकर हाथीपोल, देहलीगेट की तरफ आ जा सकेंगे।
  • 15 अगस्त की पूर्व संध्या से कार्यक्रम समाप्ती तक पहाडी बस स्टेण्ड से संचालित होने वाली प्राईवेट बसें लोक कला मण्डल के वहां से संचालित होगी।स्टेडियम की दिवार के सहारे उपरोक्त समय पर कोई भी प्राईवेट बसो की पार्किंग निषेध रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal