जाने वर्तमान में कहाँ पर कोरोना प्रभावित क्षेत्रो में कब तक लगा हुआ है कर्फ्यू


जाने वर्तमान में कहाँ पर कोरोना प्रभावित क्षेत्रो में कब तक लगा हुआ है कर्फ्यू

आइये जानते है वर्तमान में जिले में किन क्षेत्रो में लगा है कर्फ्यू और कब तक यह जारी रहेगा
 
जाने वर्तमान में कहाँ पर कोरोना प्रभावित क्षेत्रो में कब तक लगा हुआ है कर्फ्यू
उदयपुर शहर और जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नोवेल कोरोना वायरस और इस बीमारी से आस-पास के लोगों को इसके संक्रमण से बचाव की दृष्टि से उदयपुर के विभिन्न क्षेत्रो में अलग अलग थाना क्षेत्रो के कई इलाको में प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा रखा है।

दयपुर 19 जुलाई 2020। उदयपुर शहर और जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नोवेल कोरोना वायरस और इस बीमारी से आस-पास के लोगों को इसके संक्रमण से बचाव की दृष्टि से उदयपुर के विभिन्न क्षेत्रो में अलग अलग थाना क्षेत्रो के कई इलाको में प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा रखा है।

आइये जानते है वर्तमान में जिले में किन क्षेत्रो में लगा है कर्फ्यू और कब तक यह जारी रहेगा 

  • सवीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू कॉलोनी सविना व डबल स्टोरी वर्मा कॉलोनी  4 जुलाई से 19 जुलाई तक जारी रहेगा।
  • हिरणमगरी थाना अंतर्गत आदर्श नगर सेक्टर 4 व एडीएन पीजी हॉस्टल मयंक मेडिकल की बिल्डिंग सेक्टर 3 में  4 जुलाई से 19 जुलाई तक जारी रहेगा।  
  • प्रतापनगर थाना अंतर्गत वेस्टर्न ड्रग्स मादड़ी इंडस्ट्रीयल एरिया में  4 जुलाई से 19 जुलाई तक जारी रहेगा। 
  • शहर के सवीना थाना के न्यू कॉलोनी, डबल स्टोरी वर्मा कॉलोनी में 4 जुलाई से 19 जुलाई तक यह कर्फ्यू जारी रहेगा।
  • शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में आदर्श नगर सेक्टर 4, सेक्टर 5 के एडवांस पीजी हॉस्टल, सेक्टर 3 मयंक मेडिकल की बिल्डिंग में 4 जुलाई से 19 जुलाई तक यह कर्फ्यू जारी रहेगा।
  • शहर के सूरजपोल के स्वराज नगर गली न. 5, गली न. 3 दीवान शाह कॉलोनी मेन रोड में 4 जुलाई से 19 जुलाई तक यह कर्फ्यू जारी रहेगा।
  • सवीना थाना के सेक्टर 9 सी ब्लॉक तथा अंबामाता थानान्तर्गत देवाली स्थित पुल वाले के मंदिर के सामने, नीमच माता स्कीम के प्रभावित क्षेत्र में 5 जुलाई से लागू होकर 20 जुलाई की मध्यरात्रि तक यह कर्फ्यू जारी रहेगा। 
  • वल्लभनगर उपखण्ड के कानोड़ थाना अंतर्गत ग्राम सरवाणिया में सुरेन्द्र सिंह पिता मनोहर के मकान से भूरसिंह पिता रुपसिंह के मकान तक आने-जाने वाले रास्ते पर 6 जुलाई से 19 जुलाई की मध्यरात्रि तक जारी रहेगा 
  • पुलिस थाना प्रतापनगर थाना अंतर्गत बेड़वास गांव के धाउजी की बावड़ी, नाकोड़ा नगर ।। के प्रभावित क्षेत्र पर 6 जुलाई की मध्यरात्रि से लागू होकर 19 जुलाई की मध्यरात्रि तक जारी रहेगा। 
  • थाना हिरणमगरी अंतर्गत सेक्टर 3 में हिरणेश्वर महादेव मंदिर वाली सम्पूर्ण गली तथा सेक्टर 4 के न्यू महावीर नगर मैन रोड के प्रभावित क्षेत्र में यह कर्फ्यू 6 जुलाई की मध्यरात्रि से 20 जुलाई तक जारी रहेगा 
  • थाना हिरणमगरी अंतर्गत घाटी की मगरी, पानेरियों की मादड़ी में यह कर्फ्यू 8 जुलाई की मध्यरात्रि से 22 जुलाई तक जारी रहेगा। 
  • अंबामाता थाना क्षेत्र में ओटीसी स्कीम रघुवीर जी वाली गली, पीपली चौक ब्रह्मपोल व गमेती वाली गली नाथी घाट के प्रभावित क्षेत्र में यह कर्फ्यू 8 जुलाई की मध्यरात्रि से 22 जुलाई तक जारी रहेगा। 
  • थाना हिरणमगरी अंतर्गत चिराग कॉम्पलेक्स, पानेरियों की मादड़ी में यह कर्फ्यू 8 जुलाई की मध्यरात्रि से 22 जुलाई तक जारी रहेगा। 
  • थाना प्रतापनगर अंतर्गत मादड़ी इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित उदय विहार कॉलोनी में यह कर्फ्यू 8 जुलाई की मध्यरात्रि से 22 जुलाई तक जारी रहेगा। 
  • अंबामाता थाना क्षेत्र में न्यू अहिंसापूरी एवं भूपालपुरा थाना क्षेत्र के जेके हॉस्पीटल रोड कोर्ट परिसर के पीछे और क्यू रोड के प्रभावित क्षेत्र में में यह कर्फ्यू 8 जुलाई की मध्यरात्रि से 22 जुलाई तक जारी रहेगा। 
  • खारोल कॉलानी के डॉ. हुसैन वाली गली, बाऊजी की गली, चित्तौड़ो का टिम्बा, एकलिंगपुरा के मंगलमूर्ति अपार्टमेंट यह प्रतिबंध 10 जुलाई से लागू होकर 24 जुलाई की मध्यरात्रि तक तक प्रभावित रहेगा
  • हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित जैन मंदिर के सामने, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के प्रभावित क्षेत्र में यह प्रतिबंध 9 जुलाई से लागू होकर 23 जुलाई की मध्यरात्रि तक तक प्रभावित रहेगा।
  • हिरणमगरी थाना अंतर्गत पानेरियो की मादड़ी में रूचिका गार्डन के पास में यह कर्फ्यू 13 जुलाई की मध्यरात्रि से 27 जुलाई तक जारी रहेगा। 
  • थाना घंटाघर अंतर्गत मेहतो का टिम्बा कलश मार्ग में यह कर्फ्यू 13 जुलाई की मध्यरात्रि से 27 जुलाई तक जारी रहेगा। 
  • भूपालपुरा थाना क्षेत्र के अलीपुरा में कल्पना नर्सिंग होम के पास, अंबामाता थाना क्षेत्र में भगोरा सा. वाली गली एकलव्य कॉलोनी व आरएसईबी वाली गली में यह कर्फ्यू 13 जुलाई की मध्यरात्रि से 27 जुलाई तक जारी रहेगा। 
  • अंबामाता थाना क्षेत्र में भगोरा सा. वाली गली एकलव्य कॉलोनी व आरएसईबी वाली गली अंबामाता स्कीम में यह कर्फ्यू 13 जुलाई की मध्यरात्रि से 27 जुलाई तक जारी रहेगा। 
  • गोवर्धन विलास थानान्तर्गत सेक्टर 14 में बी ब्लॉक सहारा अपार्टमेंट 100 फीट रोड मिराज मॉर्निंग कॉम्पलेक्स के पास में यह कर्फ्यू 13 जुलाई की मध्यरात्रि से 27 जुलाई तक जारी रहेगा। 
  • प्रतापनगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास में श्याम वाटिका के पास में यह कर्फ्यू 12 जुलाई की मध्यरात्रि से 26 जुलाई तक जारी रहेगा। 
  • हिरणमगरी थाना अंतर्गत सेक्टर 6 के बप्पा रावल नगर में यह कर्फ्यू 13 जुलाई की मध्यरात्रि से 26 जुलाई तक जारी रहेगा। 
  • थाना गोवर्धन विलास थाना अंतर्गत सेक्टर 14 में तीन बटा मकान नंबर 232 वाली गली के प्रभावित क्षेत्र में यह कर्फ्यू 13 जुलाई की मध्यरात्रि से 26 जुलाई तक जारी रहेगा।
  • सविना थानान्तर्गत सेक्टर 9 के वर्मा कॉलोनी के एल ब्लॉक डबल स्टोरी में यह कर्फ्यू 15 जुलाई की मध्यरात्रि से 29 जुलाई तक जारी रहेगा।
  • हिरणमगरी थाना अंतर्गत सेक्टर 5 में गायत्री नगर स्थित शिव मंदिर के पास व सेक्टर 5 में शीतला माता पार्क के पास में यह कर्फ्यू 15 जुलाई की मध्यरात्रि से 29 जुलाई तक जारी रहेगा।
  • थाना सुखेर अंतर्गत न्यू भूपालपुरा के सी-701 सौरभ एनक्लेव में यह कर्फ्यू 15 जुलाई की मध्यरात्रि से 29 जुलाई तक जारी रहेगा।
  • वल्लभनगर के भीण्डर थाना अंतर्गत ग्राम नीमड़ी में ढोली चौक से पीपली चौक पर स्थित वैद के मकान तक 200 मीटर में यह कर्फ्यू 15 जुलाई की मध्यरात्रि से 28 जुलाई तक जारी रहेगा।
  • हिरणमगरी थाना अंतर्गत संतोष नगर के गली नंबर 2 व गारियावास के नीम चौक में यह कर्फ्यू 17 जुलाई की मध्यरात्रि से 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
  • धानमण्डी थानान्तर्गत आदर्श चौक धीम्बर भोईवाड़ा में यह कर्फ्यू 17 जुलाई की मध्यरात्रि से 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
  • गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में शिकारवाडी रेजिडेन्सियल कॉम्पलेक्स में यह कर्फ्यू 17 जुलाई की मध्यरात्रि से 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
  • पुलिस थाना नाई अंतर्गत सीसारमा गांव मे हरिओम हॉस्पीटल के पीछे विशाल नगर, रामपुरा के प्रभावित क्षेत्र में यह कर्फ्यू 16 जुलाई की मध्यरात्रि से 29  जुलाई तक जारी रहेगा।

उपरोक्त क्षेत्रो में प्रशासन के आदेश में वर्णित तिथि तक जारी रहेगा। यदि इन क्षेत्रो में कोई नया केस आने पर कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई जा सकती है अन्यथा इन क्षेत्रो में वर्णित क्षेत्रो में कर्फ्यू हट जायेगा। 


कर्फ्यू क्षेत्रो में ये रहते है प्रतिबंध 

कर्फ्यू के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए इन सीमाओं में निवासरत व्यक्ति अपने आवास से बाहर आवागमन नहीं कर सकते है। इन सीमाओं के अन्दर अवस्थित समस्त संस्थान, दुकान, प्रतिष्ठान, धार्मिक स्थान, परिसर एवं जिम आदि बन्द रहेंगें तथा किसी भी प्रकार की मानवीय गतिविधियां यथा शादी समारोह, रैली, जुलूस, सभा आदि प्रतिबंधित रहती है। किसी भी प्रकार के सार्वजनिक एवं निजी परिवहन एवं आवागमन प्रतिबंधित रहता है। यह प्रतिबंध बीमार व्यक्तियों, चिकित्सकीय आपात स्थिति से प्रभावित व्यक्तियों के साथ ही चिकित्साकर्मियों, सफाईकर्मियों तथा कानून एवं व्यवस्था के लिए नियुक्त कर्मचारियों पर लागू नहीं होता। इस कर्फ्यू की अवहेलना या उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत अभियोग चलाये जा सकते है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal