कुम्भलगढ़ अभ्यारण्य Eco-Sensitive Zone घोषित
उदयपुर, राजसमंद और पाली के 94 गांव दायरे में
उदयपुर 17 जनवरी 2026। संभाग के अरावली पर्वतमाला की गोद में बसे राजसमंद ज़िले के कुम्भलगढ़ अभ्यारण्य को केंद्र सरकार ने अभ्यारण्य के चारो ओर शून्य से एक किलोमीटर तक के क्षेत्र को पारिस्थितकी संवेदी क्षेत्र यानि Eco-Sensitive Zone घोषित कर दिया है।
इस संबंध में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने गुरुवार 15 जनवरी 2026 को अधिसूचना जारी की। नए प्रावधानों के तहत कुम्भलगढ़ अभ्यारण्य की सीमा से सटे 243 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में आने वाले 94 गांव इसके दायरे में आएँगे।
उदयपुर, राजसमंद और पाली ज़िले के 94 गांवो में नए प्रदूषणकारी उद्योग, वाणिज्यिक खनन, पत्थर उत्खनन, बड़े औद्योगिक उपक्रमों, ईंट-भट्टो, पवन चक्कियों और नए होटल रिसोर्ट पर सख्त प्रतिबंध लागू होंगे। वहीँ स्थानीय निवासियों की आवासीय आवश्यकताओं, बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण, गैर प्रदूषणकारी लागु उद्योगों और पारिस्थितिक पर्यटन से जुडी गतिविधियों को नियमन के तहत अनुमति दी जा सकेगी।
राज्य सरकार को अधिसूचना के प्रकाशन के दो वर्ष के भीतर स्थानीय लोगो से परामर्श लेकर आंचलिक मास्टर प्लान तैयार करना होगा। इस योजना में जलस्त्रोतों का संरक्षण, वन पुनर्स्थापन, जैव विविधता की रक्षा और पर्यावरण अनुकूल आजीविका के उपाय शामिल किये जाएंगे।
अधिसूचना के अनुसार कुम्भलगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य राजसमंद, पाली और उदयपुर ज़िलों में फैला हुआ है। यह अरावली के सबसे नाज़ुक पारिस्थितकी तंत्र में से एक माना जाता है। यह क्षेत्र बनास नदी और लूणी नदी प्रणालियों के जलग्रहण क्षेत्र के रूप में भी महत्वपूर्ण है। सरकार का उद्देश्य अभ्यारण्य और उसके आसपास की जैव विविधता, वनस्पतियो और वन्य जीवो की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
#Kumbhalgarh #KumbhalgarhWildlifeSanctuary #EcoSensitiveZone #AravalliRange #Udaipur #Rajsamand #Pali #Rajasthan #WildlifeProtection #EnvironmentNews #ForestConservation #Biodiversity #MoEFCC
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
